Idioms Meaning and Features in Hindi (मुहावरा: अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं)

Idioms Meaning and Features in Hindi / मुहावरों का अर्थ, परिभाषा, लक्षण और विशेषताएं

मुहावरा क्या होता है? (Idiom in hindi)

मुहावरा (Idioms) अरबी भाषा का मूल शब्द है. जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को ‘रोज़मर्रा’, ‘बोलचाल’, ‘तर्ज़ेकलाम’, या ‘इस्तलाह’ कहते हैं, किन्तु इनमें से कोई भी शब्द ‘मुहावरे’ का पूर्ण पर्यायवाची नहीं बन सका। संस्कृत वाङ्मय में मुहावरा का समानार्थक कोई शब्द नहीं पाया जाता। कुछ लोग इसके लिए ‘प्रयुक्तता’, ‘वाग्रीति’, ‘वाग्धारा’ अथवा ‘भाषा-सम्प्रदाय’ का प्रयोग करते हैं। यूनानी भाषा में ‘मुहावरे’ को ‘ईडियोमा’, फ्रेंच में ‘इंडियाटिस्मी’ और अंग्रेजी में ‘ईडिअम’ कहते हैं। 

“मुहावरा” एक ऐसा वाक्यांश है जो लक्षणा और व्यंजना से सिद्ध हो, और एक ही भाषा में प्रयुक्त होकर प्रगट तौर पर भिन्न और विलक्षण अर्थ दे. यह संज्ञा पुलिंग शब्द है जिसका अर्थ होता है “अभ्यास होना

जैसे उदाहरण के तौर पे “काठ का उल्लू”

इसका मतलब ये नहीं है कि लकड़ी का उल्लू बना दिया गया है, बल्कि इससे ये अर्थ निकलता है कि जो उल्लू काठ का है वो हमारे किसी काम का नहीं है. उसमे सजीवता भी नहीं है.. मतलब यहाँ इसका आशय महामूर्ख से है.

इसे भी पढ़ें: परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण मुहावरे

विभिन्न विद्वानों द्वारा मुहावरा की परिभाषा

मुहावरे को विभिन्न विद्वानों ने विभिन्न प्रकार से परिभाषित किया है. जिनमे से कुछ निम्नलिखित है:

डॉ॰ उदय नारायण तिवारी के अनुसार मुहावरे की परिभाषा-

“हिन्दी-उर्दू में लक्षण अथवा व्यंजना द्वारा सिद्ध वाक्य को ही ‘मुहावरा’ कहते हैं।”

‘एडवांस लर्नर्स डिक्शनरी’ में ए०एस० हॉर्नबी ने लिखा है कि-

‘मुहावरा’ शब्दों का वह क्रम या समूह है जिसमें सब शब्दों का अर्थ एक साथ मिलाकर किया जाता है।

‘चैम्बर्स ट्वेन्टीथ सेंचुरी डिक्शनरी’ के अनुसार-

“किसी भाषा की विशिष्ट अभिव्यंजना-पद्धति को ‘मुहावरा’ कहते हैं।”

‘ऑक्सफोर्ड कन्साइज डिक्शनरी’ के अनुसार-

“किसी भाषा की अभिव्यंजना के विशिष्ट रूप को ‘मुहावरा’ कहते हैं। एक अन्य पक्ष है कि विशिष्ट शब्दों विचित्र प्रयोगों एवं प्रयोग-सिद्ध विशिष्ट वाक्यांशों वाक्य-पद्धति को ‘मुहावरा’ कहते हैं।”

‘मुहावरा’ की सबसे अधिक व्यापक तथा सन्तोषजनक परिभाषा डॉ॰ ओमप्रकाश गुप्त ने निम्न शब्दों में दी है :

“प्रायः शारीरिक चेष्टाओं, अस्पष्ट ध्वनियों और कहावतों अथवा भाषा के कतिपय विलक्षण प्रयोगों के अनुकरण या आधार पर निर्मित और अभिधेयार्थ से भिन्न कोई विशेष अर्थ देने वाले किसी भाषा के गठे हुए रूढ़ वाक्य, वाक्यांश या शब्द-समूह को मुहावरा कहते हैं।”
मुहावरे भाषा की नींव के पत्थर हैं जिस पर उसका भव्य भवन आज तक रुका हुआ है और मुहावरे ही उसकी टूट-फूट को ठीक करते हुए गर्मी, सर्दी और बरसात के प्रकोप से अब तक उसकी रक्षा करते चले आ रहे हैं। मुहावरे भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं। उनके प्रयोग से भाषा में चित्रमयता आती है जैसे-अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना, दाँतों तले उँगली दबाना, रंगा सियार होना,
चेहरा लाल नीला पीला होना – ईर्ष्या व जलन के भाव से दूसरे के कार्य या फिर उस व्यक्ति को नापसंद करना या क्रोध करना।
चेहरा लाल पीला होना – क्रोधित होना (सामान्य/प्राकृतिक स्तिथि) आदि।

Idioms Meaning and Features in Hindi

मुहावरों का प्रयोग वाक्य में सौन्दर्य बढाने के लिए किया जाता है:

मुहावरे के लक्षण और विशेषताएं

मुहावरे के निम्न मुख्य लक्षण और विशेषताएं हैं:

  • मुहावरा एक वाक्यांश होता है.
  • मुहावरा कभी भी पूर्ण वाक्य नहीं होता
  • मुहावरा का सामान्य अर्थ ना निकालकर विशिष्ट अर्थ निकाला जाता है
  • मुहावरे समजा के रीति-रिवाजो और परम्पराओं के निर्माण में सहायक होते हैं
  • मुहावरे प्रसंग के अनुरूप अर्थ देते हैं
  • मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप में ना होकर वाक्य में प्रसंग के अनुसार होता है
  • मुहावरे के साथ जुड़े शब्द कभी बदले नही जाते हैं
  • मुहावरे का निर्माण देश, काल तथा समाज के विकास और परिवर्तन के अनुरूप होता है

Idioms Meaning and Features in Hindi

1 thought on “Idioms Meaning and Features in Hindi (मुहावरा: अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Join Telegram Join WhatsApp