General Biology Question Answer (जीव विज्ञान के सामान्य प्रश्न और उनके उत्तर)
- शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है?
(A) लार ग्रंथि
(B) थायरॉइड
(C) यकृत
(D) आमाशय
उत्तर: (C) यकृत
2. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है?
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टरॉन
(C) रिलैक्सिन
(D) सभी कथन सत्य है
उत्तर: C) रिलैक्सिन
3. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है?
(A) सेरीब्रम
(B) थायरायड
(C) सेरिबेलम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) सेरीब्रम
4. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है?
(A) स्पाइनल कार्ड
(B) सेरिबेलम
(C) हाइपोथैलेमस
(D) पिट्यूटरी
General Biology Question Answer
उत्तर: (C) हाइपोथैलेमस
5. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है?
(A) कूटपाद
(B) कोशिका मुहँ
(C) सीलिया
(D) गुदाद्वार
उत्तर: (A) कूटपाद
6. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) टाइलिन
(D) कइमोट्रिप्सिन
उत्तर: (C) टाइलिन
7. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है?
(A) श्वसन
(B) श्वासोच्छ् वास
(C) प्रश्वास
(D) निःश्वसन
उत्तर: (B) श्वासोच्छ् वास
8. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है?
(A) अमीनो अम्ल
(B) ग्लूकोज
(C) वसा अम्ल
(D) सूक्रोज
उत्तर: (B) ग्लूकोज
9. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है?
(A) किण्वन
(B) विसरण
(C) दहन
(D) प्रकाशसंश्लेषण
उत्तर: (B) विसरण
10. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है?
(A) विघटन
(B) दहन
(C) परिवर्तन
(D) संश्लेषण
उत्तर: (A) विघटन
11. खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है?
(A) ग्लूकोज
(B) स्टार्च
(C) सुक्रोज
(D) प्रोटीन
उत्तर: (C) सुक्रोज
12. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है?
(A) 90/60
(B) 120/80
(C) 200/130
(D) 140/160
उत्तर: (B) 120/80
13. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है?
(A) पियामीटर
(B) मीटर
(C) ड्यूरामीटर
(D) ऐरेक्नवायड
उत्तर: (C) ड्यूरामीटर
14. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है?
(A) ऑप्टिक पालि
(B) ध्राणेंद्रिय पालि
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) ध्राणेंद्रिय पालि
15. मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है?
(A) सेरीबेलम
(B) हाइपोथैलेमस
(C) सेरीब्रम
(D) स्पाइनल कॉर्ड
उत्तर: (C) सेरीब्रम
16. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है?
(A) सोमैटोस्टैनिन के कारण
(B) ग्लूकागन के कारण
(C) गैस्ट्रिन के कारण
(D) इंसुलिन के कारण
उत्तर: (D) इंसुलिन के कारण
17. ऑक्सीजन है?
(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) एन्जाइम
(D) हार्मोन
उत्तर: (C) एन्जाइम
18. जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है?
(A) पोषण
(B) उत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) सभी
उत्तर: (D) सभी
19. गोबरछता किसके अंतगर्त आता है?
(A) परजीवी
(B) स्वपोषी
(C) मृतजीवी
(D) परासरणी
उत्तर: (C) मृतजीवी
20. वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है?
(A) 78 %
(B) 21 %
(C) 4 %
(D) 0.03 %
General Biology Question Answer
उत्तर: (D) 0.03 %
21. छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं?
(A) हेलियोफाइट्स
(B) थीयोफाइट्स
(C) सियोकाइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) सियोकाइट्स
22. मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है?
(A) फेफड़ा
(B) नाक
(C) ट्रैकिया
(D) क्लोम
उत्तर: (A) फेफड़ा
23. निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है?
(A) डायरिया
(B) टी बी
(C) निमोनिया
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर: (B) और (C) दोनों
24. उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं?
(A) हाइपोटेंशन
(B) पक्षाघात
(C) हाइपरटेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) हाइपरटेंशन
25. मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है?
(A) ऐमीनो अम्ल
(B) यूरिक अम्ल
(C) यूरिया
(D) अमोनिया
उत्तर: (D) अमोनिया
26. पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं?
(A) अवशोषण
(B) वाष्पोत्सजर्न
(C) उत्सर्जन
(D) प्रकाश-संश्लेषण
उत्तर: (B) वाष्पोत्सजर्न
27. निम्न में से किसे प्रकाशसंश्लेषी अंगक कहते हैं?
(A) पत्ती
(B) हरितलवक
(C) स्टोमाटा
(D) जड़
उत्तर:(A) पत्ती
28. पोधें में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहते हैं?
(A) जड़
(B) रंध्र
(C) टहनी
(D) तना
उत्तर: (B) रंध्र
29. फेफड़ा का आकार होता है?
(A) गोलाकार
(B) बेलनाकार
(C) शंक्वाकार
(D) अंडाकार
उत्तर: (C) शंक्वाकार
30. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन
उत्तर: (A) उपचयन
31. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था?
(A) राबर्ट
(B) अरस्तु
(C) बेलिस एवं स्टारलिंग
(D) ब्राउन पोरटर
General Biology Question Answer
उत्तर: (C) बेलिस एवं स्टारलिंग
32. पृथक्करण का नियम किसने दिया था?
(A) एसीरीयन्स
(B) डार्विन
(C) मेंडल
(D) बैबिलोनियन
उत्तर:(C) मेंडल
33. ‘जीव-विज्ञान‘ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
(B) वॉन मॉल ने
(C) पुरकिन्जे ने
(D) अरस्तू ने
उत्तर:(A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
34. जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं?
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) अरस्तू
(D) ट्रेविरेनस
उत्तर: (C) अरस्तू
35. वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं?
(A) थियोफ्रेस्ट्स
(B) डार्विन
(C) पुरकिन्जे
(D) अरस्तू
उत्तर: (A) थियोफ्रेस्ट्स
36. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है?
(A) ग्रीक
(B) लेटिन
(C) फ्रेंच
(D) पुर्तगाली
उत्तर: (A) ग्रीक
37. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) विषाणु
(D) ये सभी
उत्तर: (B) शैवाल
38. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?
(A) वर्गिक
(B) आनुवंशिकी
(C) कार्यिकी
(D) पारिस्थितिकी
उत्तर: (D) पारिस्थितिकी
39. डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है?
(A) पौधों के अध्ययन से
(B) पुष्पों के अध्ययन से
(C) झाड़ियों के अध्ययन से
(D) वृक्षों के अध्ययन से
उत्तर: (C) झाड़ियों के अध्ययन से
40. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है?
(A) एग्रेस्टोलॉजी
(B) फिनोलॉजी
(C) एन्थोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) एन्थोलॉजी
Q.41 वनस्पति संवर्द्धन से संबन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं?
(A) ओलेरीकल्चर
(B) हॉट्रीकल्चर
(C) एग्रीकल्चर
(D) फ्लोरीकल्चर
उत्तर: (B) हॉट्रीकल्चर
Q.42 स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) परागकण
(B) बीज
(C) फल
(D) पत्ती
उत्तर: (B) बीज
Q.43 एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) घासों का
(B) फलों का
(C) फसलों का
(D) तेल बीजों का
उत्तर: (A) घासों का
Q.44 पीडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) भूमि का
(B) फलों का
(C) चट्टानों का
(D) पौधों का
उत्तर: (A) भूमि का
Q.45 पौधों को नाम देने वाले विज्ञान कहलाता है?
(A) नामकरण
(B) वर्गिकी
(C) पहचान
(D) वर्गीकरण
उत्तर: (B) वर्गिकी
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण
Q.46 निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है?
(A) एंग्लर
(B) लीनियस
(C) अरस्तू
(D) लैमार्क
उत्तर: (B) लीनियस
Q.47 सूक्ष्मजीव मिलते हैं?
(A) रेतली मिट्टी में
(B) लवण युक्त पानी में
(C) दलदल भूमि में
(D) इन सभी में
उत्तर: (D) इन सभी में
Q.48 विषाणु वृद्धि करता है?
(A) जीवित कोशिका में
(B) चीनी के विलयन में
(C) मृत शरीर में
(D) पानी में
उत्तर: (A) जीवित कोशिका में
प्रश्न: शरीर का कौन सा अंग साँस का ऑक्सीकरण करता है?
a)जिगर
b)फेफड़ा
c)आँतें
d)इनमे से कोई नहीं
उत्तर: b)फेफड़ा
प्रश्न: मलेरिया बीमारी का प्रभाव सबसे ज्यादा किसपर पड़ता है?
a)जिगर
b)फेफड़ा
c)आँत
d)यकृत
General Biology Question Answer
उत्तर: a)जिगर
प्रश्न: गठिया के मरीजों को इनमे से कौन सी चीज नहीं लेनी चाहिए?
a)प्रोटीन
b)वसा
c)विटामिन्स
d)कार्बोहाइड्रेट्स
उत्तर: b)वसा
प्रश्न: परखनली शिशु के जन्म के लिए इनमे से कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है?
a)शुक्राणु बाहर एकत्रित कर बाद में उनको गर्भाशय में प्रस्थापित किया जाता है?
b)डिम्ब का निषेचन तो गर्भ में हुआ, किन्तु उसका विकास परखनली में हुआ है?
c)दोनों ही प्रक्रियाएं गर्भाशय में पूर्ण हुयी?
d)इनमे से कोई नहीं
उत्तर: b)डिम्ब का निषेचन तो गर्भ में हुआ, किन्तु उसका विकास परखनली में हुआ है?
प्रश्न: रिक्त स्थान को भरिये
a)इन्सुलिन का प्रयोग ….. के इलाज़ में किया जाता है.
b)लाल रक्त कणों की कमी से …… रोग होता है.
c)मोतियाबिंद….. का रोग है.
d)संतरा और नीम्बू में विटामिन ……. प्रचुर मात्रा में होता है.
e)पित्त …. में इकठ्ठा होता है.
उत्तर: a)मधुमेह b)एनीमिया c)आँखें d)C e)पित्ताशय
Leave a Reply