Use of May Have (May have का प्रयोग)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/use-of-may-have/
Use of May Have

Use of May Have / May have का English Grammar में प्रयोग

May have का प्रयोग उन हिंदी वाक्यों में किया जाता है जिनके अंत में “चुका होगा / लिया होगा” आता है. इस तरह के हिंदी वाक्यों का पहचानने का सबसे सरल उपाय ये है कि-

इन वाक्यों में ये संभावना व्यक्त की जाती है कि काम हो गया है.

जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में “चुका होगा / लिया होगा” लिखा रहता है, उस क्रिया का अनुवाद May have में होगा.

सभी Subjects के साथ May have का प्रयोग किया जाता हैं.

PersonSingularPlural
First Personमैंने खा लिया होगा. I may have eaten.हमलोगों ने खा लिया होगा. We may have eaten.
Second Personआपने खा लिया होगा. You may have eaten.आपलोगों ने खा लिया होगा. You may have eaten.
Third Personउसने / राम ने खा लिया होगा. He / She / It / Ram may have eaten.उनलोगों / लड़कों ने खा लिया होगा. They / The boys may have eaten.

पहचान : चुका होगा , लिया होगा

संकेत : संभावना है कि काम हो गया है

Rule : Sub + may have + v3+ Obj

Affirmative (साधारण वाक्य)

  • वह पत्र लिख चुकी होगी / उसने पत्र लिख लिया होगा. 
  • She may have written a letter.
  • बच्चे फिल्म देख चुके होंगे.
  • The children may have seen the film.
  • पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी होगी.
  • The police may have arrested him.

Negative (नकारात्मक वाक्य)

Use of May have with Negative Sentences in Hindi
Subject + may + not + have + V³ + Obj.

  • उसने खाना नहीं बनाया होगा.
  • He may not have cooked food.
  • उसने परीक्षा पास नहीं की होगी.
  • He may not have passed the exam.
  • शिक्षक ने उसे आज नहीं पढाया होगा.
  • The teacher may not have taught him today.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

Use of May have with Interogative Sentences in Hindi
May + Subject + (not) + have + V³ + Obj?

  • क्या पुलिस आतंकी को मार चुकी होगी?
  • May the police have killed the terrorists?
  • क्या वह लन्दन पहुँच चुका होगा?
  • May he have reached London?
  • क्या अमेरिका पाकिस्तान से दोस्ती तोड़ चुका होगा?
  • May America have broken friendship with Pakistan?

Use of May have with What When Why Where How etc in Hindi

When / Why / How + may + Subject + (not) + have + V³ + Obj?

  • वह कैसे चाय पी चुका होगा?
  • How may he have drunk tea?
  • वे लोग कब क्रिकेट खेल चुके होंगे?
  • When may they have played cricket?
  • लड़के कैसे अंग्रेजी सीख चुके होंगे?
  • How may the boys have learnt English?
  • वे लोग कहाँ खाना बना चुके होंगे?
  • Where may they have cooked food?
  • वह कैसे मछली खा चुका होगा?
  • How may he have eaten fish?

Use of May Have

इसे भी पढ़ें: Would have to का प्रयोग

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.