Use of May (May का English Grammar में प्रयोग)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/use-of-may/
Use of May

Use of May in English Grammar / May का English Grammar में प्रयोग

May = सकना = सम्भावना / अनुमति / अनुरोध का बोध कराने के लिए

जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में सकता हूँ / सकते हैं / सकता हैं / सकती हैं (संभावना) इत्यादि रहे, उस क्रिया का अनुवाद May में होगा.

May का प्रयोग सभी Subjects के साथ किया जा सकता है. Use of May

Rule: Subject + may + V¹ + Obj.

May का प्रयोग

May का प्रयोग अनुमति मॉगने अथवा अनुमति देेने के लिए किया जाता है

जैसे – May I come in?

May का प्रयोग किसी घटना के घटित होने की अनिश्चिता अथवा संभावना व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है

जैसे – She may attend the meeting.

May का प्रयोग कामना बताने के लिए भी किया जाता है

जैसे – May god bless you.

May का प्रयाेग उद्देश्य बताने वाले Clause के साथ भी किया जाता है

जैसे – We play so that we may have good health

May का प्रयोग Informal Request के लिए भी किया जाता है

जैसे – May I borrow your book .

May का प्रयोग किसी चीज का सही कारण बताने के लिए किया जाता है

जैसे – The Principal may as wall cancel the admission.

May का प्रयोग बीते समय में किसी काल्पनिक संभावना के लिए किया जाता है

जैसे – She may have worked hard.

पहचान : सकता है (संभावना)

Rule : Sub + may + V1+ Obj

Affirmative (साधारण वाक्य)

  • आज बारिश हो सकती है |
  • It may rain today.
  • वे यहाँ पहुच सकते है |
  • They may reach here.
  • इस जगह आग लग सकती है |
  • This place may catch fire.

Negative (नकारात्मक वाक्य)

  • वह बहार नही जा सकती है |
  • She may not go out.
  • ऑफिसर छुट्टी नहीं ले सकते है |
  • The officers may not take leaves.
  • यह घड़ी नहीं चल सकती है |
  • This watch may not work.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

  • क्या लोग मुझसे यह सवाल पूछ सकते है?
  • May the people ask me this question?
  • आज बारिश क्यों नहीं हो सकती है ?
  • Why may it not rain today?
  • तुम्हे आज देरी क्यों हो सकती है ?
  • Why may you get late today ?

Use of May

May के प्रयोग के अन्य उदाहरण

अनुमति का बोध कराने में

  1. तुम घर जा सकते हो . You may go home.
  2. आप मुझसे कल मिल सकते हैं . You may meet me tomorrow.
  3. तुम अब बैठ सकते हो . You may sit now.
  4. इस महीने की पाँच तारीख तक आवेदन पत्र दिए जा सकते हैं . Applications may be submitted by the 5th instant.
  5. अब आप जा सकते हैं . You may go now.
  6. तुम इसे पहन सकते हो . You may wear it.
  7. आप इस अनार को खा सकते हैं . You may eat this pomegranate.
  8. आप आज उससे मिल सकते हैं . You may meet him today.
  9. आप इस कमरे में रह सकते हैं . You may live in this room.
  10. अब आप इस कमरे में सो सकते हैं . You may sleep in this room now.

अनुरोध का बोध कराने में

  1. क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ ? May I come in ?
  2. क्या मैं आपकी किताब ले सकता हूँ ? May I take your book ?
  3. क्या मैं आपसे कल मिल सकता हूँ ? May I see you tomorrow ?
  4. क्या मैं बाहर जा सकता हूँ ? May I go out ?
  5. क्या मैं इस अनार को खा सकता हूं ? May I eat this pomegranate ?
  6. क्या मैं तालाब में तैर सकती हूँ ? May I swim in the pond ?
  7. क्या मैं इसे पहन सकता हूं ? May I wear it ?
  8. क्या मैं इसे ले सकता हूँ ? May I take it ?
  9. क्या मैं इस कमरे में रह सकता हूँ ? May I live in this room ?
  10. क्या मैं अब खाना खा सकता हूँ ? May I eat food now ?

Use of May

सम्भावना का बोध कराने में

Rule: Subject + may + V¹ + Obj.

  1. आज वर्षा हो सकती हैं . It may rain today.
  2. मेरी बहन आज आ सकती हैं . My sister may come today.
  3. वह मुझे पीट सकता हैं . He may beat me.
  4. मैं आज बाहर जा सकता हूँ . I may go out today.
  5. मुझे आज देरी हो सकती हैं . I may get late today.
  6. आज बर्फ गिर सकती हैं . It may snow today.
  7. यह कंप्यूटर चल सकता हैं . This computer may work.
  8. वे यहाँ पहुँच सकते हैं . They may reach here.
  9. इस जगह आग लग सकती हैं . This place may catch fire.
  10. लोग मुझसे सवाल पूछ सकते हैं . The people may ask me questions.

इसे भी पढ़ें: Must का English Grammar में प्रयोग

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.