Jain Dharm in Hindi (जैन धर्म का इतिहास, उपदेश और सिद्धांत)

Jain Dharm in Hindi / जैन धर्म का इतिहास, उपदेश और सिद्धांत / History and Teachings of Jain Religion in Hindi

UPSC और State PSC की परीक्षाओं में अक्सर जैन धर्म और बौद्ध धर्म से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इस आर्टिकल में हम जैन धर्म के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत उपयोगी है. इसमें हम जैन धर्म के इतिहास, उसके नियम सिद्धांत और उपदेशों के बारे में जानेंगे. इसके अलावा हम जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के बारे में भी जानेंगे.

जैन धर्म का इतिहास

जैन धर्म (Jain Dharm in Hindi) और बौद्ध धर्म में काफी समानतायें हैं. किन्तु अब यह साबित हो चुका है कि बौद्ध धर्म की तुलना में जैन धर्म अधिक प्राचीन है. जैनों का मानना है कि उनके 24 तीर्थंकर हो चुके हैं जिनके द्वारा जैन धर्म की उत्पत्ति और विकास हुआ.

जैन धर्म 24 तीर्थंकरों के नाम और उनके चिन्ह

सूचिजैन तीर्थंकरचिन्ह
1.श्री ऋषभनाथबैल
2.श्री अजितनाथहाथी
3.श्री संभवनाथअश्व (घोड़ा)
4.श्री अभिनंदननाथबंदर
5.श्री सुमतिनाथचकवा
6.श्री पद्मप्रभकमल
7.श्री सुपार्श्वनाथसाथिया (स्वस्तिक)
8.श्री चन्द्रप्रभचन्द्रमा
9.श्री पुष्पदंतमगर
10.श्री शीतलनाथकल्पवृक्ष
11.श्री श्रेयांसनाथगैंडा
12.श्री वासुपूज्यभैंसा
13.श्री विमलनाथशूकर
14.श्री अनंतनाथसेही
15.श्री धर्मनाथवज्रदंड,
16.श्री शांतिनाथमृग (हिरण)
17.श्री कुंथुनाथबकरा
18.श्री अरहनाथमछली
19.श्री मल्लिनाथकलश
20.श्री मुनिस्रुव्रतनाथकच्छप (कछुआ)
21.श्री नमिनाथनीलकमल
22.श्री नेमिनाथशंख
23.श्री पार्श्वनाथसर्प
24.श्री महावीरसिंह

जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर: महावीर स्वामी

जैन धर्म (Jain Dharm in Hindi) के मूलप्रवर्त्तक महावीर स्वामी थे. इनका जन्म 540 ई.पू. के आसपास हुआ था. इनके बचपन का नाम वर्धमान था. वह लिच्छवी वंश के थे. उस समय लिच्छवी वंश का साम्राज्य  वैशाली (जो आज बिहार के हाजीपुर जिले में है) में फैला हुआ था. गौतम बुद्ध की ही तरह राजकुमार वर्धमान ने राजपाट छोड़ दिया और 30 वर्ष की अवस्था में कहीं दूर जा कर 12 वर्ष की कठोर तपस्या की. इस पूरी अवधि के दौरान वे अहिंसा के पथ से भटके नहीं और खानपान में भी बहुत संयम से काम लिया. राजकुमार वर्धमान ने अपनी इन्द्रियों को सम्पूर्ण रूप से वश में कर लिया था. 12 वर्ष की कठोर तपस्या के बाद, 13वें वर्ष में उनको महावीर और जिन (विजयी) के नाम से जाना जाने लगा. उन्हें परम ज्ञान की प्राप्ति हो चुकी थी.

महावीर स्वामी जैन परम्परा के 24वें तीर्थंकर कहलाए. उनके उपदेशों में कोई नई बात नहीं दिखती. अपितु पार्श्वनाथ जो जैनों के २३वे तीर्थंकर थे उनकी चार प्रतिज्ञाओं में इन्होंने एक पाँचवी प्रतिज्ञा और शामिल कर दी और वह थी – पवित्रता से जीवन बिताना. पार्श्वनाथ एक क्षत्रिय थे. उनके मुख्य सिद्धांत थे – सदैव सच बोलना, अहिंसा, चोरी न करना और धन का त्याग कर देना.

इसे भी पढ़ें: बौद्ध धर्म के बारे में महत्वपूर्ण स्मरणीय तथ्य

महावीर स्वामी के शिष्य नग्न घूमते थे इसलिए वे निर्ग्रन्थ कहलाये. बुद्ध की भाँति ही महावीर स्वामी ने शरीर और मन की पवित्रता, अहिंसा और मोक्ष को जीवन का अंतिम उद्देश्य माना. पर उनका मोक्ष बुद्ध के निर्वाण से भिन्न है. आत्मा का परमात्मा से मिल जाना ही जैन धर्म में मोक्ष माना जाता है. जबकि बौद्ध धर्म में पुनर्जन्म से मुक्ति ही निर्वाण है. लगभग 30 वर्षों तक महावीर स्वामी ने इन्हीं सिद्धांतों का प्रचार किया और 72 वर्ष की आयु में उन्होंने राजगीर के निकट पावापुरी नामक स्थान में अपना शरीर त्याग दिया.

महावीर के उपदेश

महावीर कहते थे कि जो भी जैन निर्वाण को प्राप्त करना चाहता है उसको स्वयं के आचरण, ज्ञान और विश्वास को शुद्ध करना चाहिए और पाँच प्रतिज्ञाओं का पालन अवश्य करना चाहिये. जैन धर्म में तप की बहुत महिमा है. उपवास को भी एक तप के रूप में देखा गया है. कोई भी मनुष्य बिना ध्यान, अनशन और तप किये  अन्दर से शुद्ध नहीं हो सकता. यदि वह स्वयं की आत्मा की मुक्ति चाहता है तो उसे ध्यान, अनशन और तप करना ही होगा. महावीर ने पूर्ण अहिंसा पर जोर दिया और तब से ही “अहिंसा परमो धर्मः” जैन धर्म में एक प्रधान सिद्धांत माना जाने लगा.

जैन धर्म के भेद: दिगंबर और श्वेताम्बर

300 ई.पू. के लगभग जैन धर्म दो सम्प्रदायों में विभक्त हो गया: दिगंबर और श्वेताम्बर.

दिगम्बर नग्न मूर्ति की उपासना करते हैं और श्वेताम्बर अपनी मूर्तियों को श्वेत वस्त्र पहनाते हैं. 2011 के census के अनुसार भारत में जैन धर्म (Jain Dharm in Hindi) के अनुयायी 44 लाख 51 हजार हैं. इन्हें धनी और समृद्ध वर्ग में गिना जाता है. जैन धर्म के लोग अधिकांश व्यापारी वर्ग के हैं. जैन धर्म का प्रचार सब लोगों के बीच नहीं हुआ क्योंकि इसके नियम कठिन थे. राजाओं ने जैन धर्म को अपनाया और उनका प्रचार भी किया. अधिकांश वैश्य वर्गों ने जैन धर्म को अपनाया. जैन धर्म के अनुयायियों में बड़े बड़े विद्वान महात्मा भी शामिल हुए हैं.  

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Join Telegram Join WhatsApp