ECG Full Form (Electrocardiogram)

ECG Full Form in Hindi, ECG: Electrocardiogram (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम)

ECG का फुल फॉर्म हैElectrocardiogram. इसे इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी के नाम से भी जाना जाता है. ईसीजी एक तरह की जांच है जिसे आमतौर पर दिल से संबंधित बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है। ईसीजी को इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम भी कहते हैं। कुछ टेस्ट के जरिए हम इस बात का पता लगा सकते हैं कि दिल ठीक से काम कर रहा है या नहीं।

ईसीजी (ECG Full Form) टेस्ट आमतौर पर दिल तक रक्त पहुंचाने वाली रक्त वाहिकाओं में परेशानी, ऑक्सिजन की कमी, नसों का ब्लॉकेज, टिशूज की असामान्य स्थिति, सीने में तेज दर्द या सूजन, सांस लेने में तकलीफ, हार्ट अटैक के लक्षणों और दिल से जुड़ी अन्य समस्याओं का पता लगाने के लिए किया जाता है। धमनियों और हृदय से निकलने वाली तरंगों या दिल की धड़कन के जरिए डॉक्टर दिल की बीमारियों को पता लगाते हैं।

ईसीजी टेस्ट का खर्च

ईसीजी (ECG Full Form) टेस्ट के बारे में कई बार लोग सोचते हैं कि ये बहुत महंगी जांच है या इस जांच को करवाने में उन्हें तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। मगर आपको बता दें कि ईसीजी टेस्ट बेहद सस्ता और दर्दरहित है। आमतौर पर ईसीजी टेस्ट 100 से 200 रुपये तक आसानी से हो जाते हैं।

ईसीजी टेस्ट क्यों करवानी चाहिए?

ईसीजी टेस्ट करवाना सेहत के लिए जरूरी है और फायदेमंद भी है क्योंकि इस आसान और बेहद सस्ते टेस्ट के द्वारा आप समय से पहले दिल की बीमारियों का पता लगा सकते हैं ताकि बाद में वो खतरनाक रूप न ले लें। अगर आप दिल की बीमारियों का पता ठीक समय से लगा लेते हैं, तो इन्हें आसानी से ठीक किया जा सकता है। आमतौर पर सभी हृदय अस्पतालों में ये टेस्ट उपलब्ध होता है।

ईसीजी टेस्ट कब करवाना चाहिए?

निम्नलिखित समस्याएं होने पर ईसीजी टेस्ट जरूर करवाना चाहिए:

  • जब लगातार हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो।
  • जब सीने में तेज दर्द की शिकायत हो।
  • जब दिल की धड़कन असामान्य हो जाए और लगातार घटती-बढ़ती रहे।
  • जब सीने और छाती में तकलीफ हो और सांस लेने में परेशानी आए।

इसे भी पढ़ें: ASEAN का फुल फॉर्म क्या है? इसमें शामिल देश कौन-कौन से हैं?

  • जब अचानक से घबराहट हो और पसीना निकलने लगे यानि दिल की बीमारी के लक्षण नजर आएं।
  • जब डायबीटीज को कंट्रोल न किया जा सके और इसका प्रभाव दिल पर दिखने लगे।
  • जब दिल तक खून पहुंचाने वाली धमनियां ब्लॉक हो जाएं और हार्ट तक खून न पहुंचे।
  • जब ब्लड क्लॉटिंग की वजह से दिल तक खून न पहुंचे।
  • जब हार्ट वॉल्व में कोई परेशानी आती है।
  • जब दिल की बीमारी के गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं।
  • कई बार दिल पर दवाइयों के साइड इफेक्ट को जानने के लिए भी किया जाता है।

कैसे किया जाता है ईसीजी?

ईकेजी का अर्थ होता है इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG Full Form)। इसे ईसीजी भी कहते हैं। ईकेजी कम समय में होने वाला, सुरक्षित, दर्दरहित व कम खर्च वाला टेस्ट होता है, जिसे हृदय की किसी समस्या की आशंका होने पर किया जाता है। इस टेस्ट में मरीज की छाती, भुजाओं और पैरों की त्वचा पर छोटे इलेक्ट्रोड पैच लगाकर इनकी मदद से हृदय की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी को रिकॉर्ड किया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण जांच है. इस जांच को एक नियमित स्वास्थ्य जांच की तरह किया जा सकता है और कई हृदय की बीमारियों का पता लगाने के लिए भी इस जाँच की सलाह दी जाती है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Join Telegram Join WhatsApp