Active Voice Passive Voice (सारे नियम और उदाहरण हिंदी में)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/active-voice-passive-voice/
Active Voice Passive Voice

Active Voice Passive Voice in English Grammar/ Active Voice और Passive Voice के सारे नियम और उदाहरण हिंदी में

किसी भी कार्य करने के तरीके को दो तरह से दिखाया जा सकता है

1. Active Voice: कर्ता उसे सीधे तौर पर करे. इस में मुख्य फोकस Subject पर होता है.
जैसे “राम एक पत्र लिख रहा है”

Ram is writing a letter. (Active Voice)
इसमें मुख्य फोकस राम पर है

2. Passive Voice: या उसे कर्ता द्वारा होते हुए दिखाया जाए. इसमें मुख्य फोकस Object पर होता है.

जैसे “एक पत्र राम द्वारा लिखा जा रहा है”
A letter is being written by Ram. (Passive Voice)
इसमें मुख्य फोकस पत्र पर है

Difference between Active and Passive Voice
(Active और Passive Voice में अंतर)

हर एक Sentence में एक Subject एक Verb और एक Object होता है . Subject वो होता है जो कार्य करता है, Object वो होता है जिसपे कार्य किया जाता है और verb ये बताता है कि कार्य की कंडीशन क्या है .. कार्य हो रहा है, हो चुका है या होने वाला है ये सब Verb से पता चलता है
Active और Passive Voice दोनों में ये तीनों Subject, Verb और Object यूज होते हैं. बस इनके प्रयोग करने का तरीका अलग होता है

Active Voice: Subject + Verb + Object

इसमें Subject सबसे पहले आता है, इसके बाद Verb और सबसे लास्ट में Object आता है. ये Active Voice के पहचान करने का सबसे आसान तरीका है

Passive Voice: Object + Verb + Subject

इसमें Object सबसे पहले आता है, इसके बाद Verb और सबसे लास्ट में Subject आता है. ये Passive Voice के पहचान करने का सबसे आसान तरीका है

Note: लेकिन यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना है. Active और Passive दोनों में Subject और Object तो सेम रहते हैं लेकिन Verb में बदलाव होता है.

Passive में हमेशा 3rd form या Past Participle का ही प्रयोग किया जाता है और इसके साथ साथ Helping Verb में भी बदलाव होता है.

Some Basic Rules to convert Active Voice into Passive Voice
(Active से Passive में बदलने के नियम)

Rule no. 1

पहला और सबसे बेसिक नियम ये है कि वाक्य संरचना Passive Voice में पूरी तरह बदल जाती है. Subject की जगह Object आ जाता है और Object की जगह Subject

Example
Active: Ram writes a letter.
Passive: A letter is written by Ram.

Rule no. 2

Passive Voice में Main Verb की केवल Third form या Past Participle का ही प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा कोई और form नहीं. चाहे किसी भी प्रकार का sentence हो.

Example
Active: Ram writes a letter.
Passive: A letter is written by Ram.
Active: Ram is writing a letter.
Passive: A letter is being written by Ram.

Rule no. 3

Passive Voice में Subject से पहले मुख्यत By का प्रयोग होता है

Example
Active: He drinks milk.
Passive: Milk is drunk by him.

इसे भी पढ़ें: Direct & Indirect Speech के सारे Rules और Examples हिंदी में 

Rule no. 4

किसी किसी वाक्य में Subject की कंडीशन के अनुसार By की जगह With या To का प्रयोग भी किया जाता है. लेकिन ऐसे केसेज कम होते हैं.. ज्यादातर में By का प्रयोग ही होता है.

Example
Active: I know him.
Passive: He is known to me.
Active: Water fills a tank.
Passive: A tank is filled with water.

Rule no. 5

Passive Voice में बदलते वक्त Helping Verb में भी बदलाव होता है. ये बदलाव Active Voice वाले sentence के tense पर करता है. इसके कुछ नियम हैं

Active VerbsPassive Verbs
1Present Indefinite Tense
S/es, Do/Does
Are changed to-
Is/am/are
2Present Continuous Tense
Is/am/are
Are changed to-
Is being /am being / are being
3Present Perfect Tense
Has/have
Are changed to-
Has been/have been
4Past Indefinite Tense
Verb 2nd form/ did
Are changed to-
Was/were
5Past Continuous Tense
Was/were
Are changed to-
Was being/were being
6Past Perfect Tense
Had
Is changed to-
Had been
7Future Indefinite Tense
Will/shall
Are changed to-
Will be
8Future Perfect Tense
Will have /shall have
Are changed to-
Will have been

For more details click here:

Rule no. 6

ये जरुरी नहीं है कि Passive Voice में हर बार Subject का इस्तेमाल हो.. कभी कभी जब ऐसा प्रतीत होता है कि Subject के बिना भी sentence complete है तो सब्जेक्ट को छोड़ दिया जाता है.

Example
Active: Women are not treated as equals.
Passive: Sugar is sold in Kilogram. (जैसे इस वाक्य में Subject नहीं है)

Ad:

13 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.