Bal Manovigyan Question Answer-3 बाल मनोविज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/bal-manovigyan-question-answer/
Bal Manovigyan Question Answer

Bal Manovigyan Question Answer-3/ बाल मनोविज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न/ Questions and Answers of Child Psychology

प्रश्न 81 – विद्यार्थियों में सामाजिक विकास विकसित करने हेतु एक अध्यापक को चाहिए कि वह जाने
(a)
विद्यार्थियों के व्यक्तिगत रूचियों को
(b) विद्यार्थियों के शारीरिक विकास को
(c) विद्यार्थियों के सभी पक्षों को
(d) विद्यार्थियों के कार्य निष्पादन को

उत्तर – विद्यार्थियों के सभी पक्षों को

प्रश्न 82 – शरीर के आकार में बृद्धि होती है, क्योंकि
(a)
शारीरिक और गत्यात्मक विकास
(b) संवेगात्मक विकास
(c) संज्ञानात्मक विकास
(d) नैतिक विकास

उत्तर – शारीरिक और गत्यात्मक विकास

प्रश्न 83 – मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक है।
(a)
वंशानुक्रम
(b) परिवार का वातावरण
(c) परिवार की सामाजिक स्थिति
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – उपरोक्त सभी

प्रश्न 84 – सीखने की प्रोजेक्ट विधि किस अवस्था के लिए उपयोगी है।
(a)
बाल्यावस्था
(b) पूर्वबाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – उपरोक्त सभी

प्रश्न 85 – शारीरिक विकास का क्षेत्र है।
(a)
स्नायुमण्डल
(b) स्मृति
(c) अभिप्रेरणा
(d) समायोजन

उत्तर – स्नायुमण्डल

प्रश्न 86 – बाल्यावस्था होती है।
(a)
5 वर्ष तक
(b) 12 वर्ष तक
(c) 21 वर्ष तक
(d) इनमें से कोई नही

उत्तर – 12 वर्ष तक

Bal Manovigyan Question Answer-3

प्रश्न 87 – विकास में बृद्धि से तात्पर्य है।
(a)
ज्ञान में बृद्धि
(b) संवेग में बृद्धि
(c) वजन में बृद्धि
(d) आकार, सोच, समझ, कौशलों में बृद्धि

उत्तर – आकार, सोच, समझ, कौशलों में बृद्धि

प्रश्न 88 – निम्नलिखित में से कौन सी किशोरावस्था की मुख्य समस्या है।
(a)
संवेगात्मक समस्याऍ
(b) शारीरिक परिवर्तनों की समस्याऍ
(c) समायोजन की समस्याऍ
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – उपरोक्त सभी

प्रश्न 89 – बाल विकास का सही क्रम है।
(a)
प्रौढ़ावस्था – किशोरावस्था – बाल्यावस्था
(b) पूर्व किशोरावस्था – मध्य किशोरावस्था – उत्तर किशोरावस्था
(c) बाल्यावस्था – किशोरावस्था – प्रौढ़ावस्था
(d) इनमें से कोई नही।

उत्तर – बाल्यावस्था – किशोरावस्था – प्रौढ़ावस्था

प्रश्न 90 – विकास शुरू होता है।
(a)
उत्तर बाल्यावस्था से
(b) प्रसव पूर्व अवस्था से
(c) शैशवावस्था से
(d) पूर्व बाल्यावस्था से

उत्तर – प्रसव पूर्व अवस्था से

प्रश्न 91 – बृद्धि एवं विकास में क्या संबंध है।
(a)
एक दूसरे के विरोधी है।
(b) एक दूसरे के समान है।
(c) एक दूसरे के पूरक है।
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – एक दूसरे के पूरक

प्रश्न 92 – परिपक्वता का संबंध है।
(a)
विकास
(b) बृद्धि
(c) सृजनात्मक
(d) रूचि

उत्तर – विकास

प्रश्न 93 – निम्निलिखित में से वंशक्रम संबंधी नियम है।
(a)
प्रयासों का नियम
(b) सीखने का नियम
(c) समानता का नियम
(d) स्वास्थ्य का नियम

उत्तर – समानता का नियम

Bal Manovigyan Question Answer-3

प्रश्न 94 – बृद्धि एवं विकास का मुख्य सिद्धांत है।
(a)
तत्परता का नियम
(b) एकता का नियम
(c) वैयक्तिक अंतर का सिद्धांत
(d) इनमें से सभी

उत्तर – वैयक्तिक अंतर का सिद्धांत

प्रश्न 95 – किशोरावस्था की अवधि है।
(a)
12 से 19 वर्ष
(b) 10 से 14 वर्ष
(c) 15 से 20 वर्ष
(d) 20 से 25 वर्ष

उत्तर – 12 से 19 वर्ष

प्रश्न 96 – विकास कैसा परिवर्तन है।
(a)
गुणात्मक
(b) रचनात्मक
(c) गणनात्मक
(d) नकारात्मक

उत्तर – गुणात्मक

प्रश्न 97 – बृद्धि का संबंध किससे है।
(a)
आकार व भार से
(b) केवल आकार से
(c) केवल भार से
(d) इनमें से कोई नही

उत्तर – आकार व भार से

प्रश्न 98 – निम्निलिखित में से कौनसा विकास का सिद्धांत है।
(a)
सभी की विकास दर समान नही होती है।
(b) विकास हमेशा रेखीय प्रतीत होता है।
(c) यह निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया नही है।
(d) विकास की सभी प्रक्रियाऍ अंत:संबंधित नही है।

उत्तर – सभी की विकास दर समान नही होती है।

प्रश्न 99 – निम्नलिखित में से कौन समस्या समाधान की वैज्ञानिक पद्धति का पहला चरण है।
(a)
प्राकल्पना का परीक्षण करना
(b) समस्या के प्रति जागरूकता
(c) प्रासंगिक जानकारी को एकत्र करना
(d) प्राक्कल्पना का निर्माण करना

उत्तर – समस्या के प्रति जागरूकता

प्रश्न 100 – किस आयुकाल में मानसिक विकास अपनी उच्चतम सीमा पर पहुँच जाता है।
(a)
10-15 वर्ष
(b) 10-20 वर्ष
(c) 20-25 वर्ष
(d) 5-10 वर्ष

उत्तर – 15-20 वर्ष

Bal Manovigyan Question Answer-3

प्रश्न 101 – किशोर अवस्था में सामाजिक विकास पर जिसका प्रभाव नही पड़ता है, वह निम्न में से कौन सी है।
(a)
रूचिर्यॉ
(b) आवश्यकताएँ
(c) असुरक्षा
(d) अभिवृत्ति

उत्तर – असुरक्षा

प्रश्न 102 – किशोरों का संवेग के नियंत्रण का सबसे अच्छा अपाय निम्नलिखित में से कौन सा है।
(a)
युक्तिकरण
(b) प्रक्षेपण
(c) शोधन
(d) दमन

उत्तर – प्रक्षेपण

प्रश्न 103 – किशोर अवस्था में चरित्र निर्माण से जो अवस्था संबंधित है, वह निम्न में से है।
(a)
परम्पराओं को धारण करने की अवस्था
(b) आधारहीन आत्म चेतना अवस्था
(c) आधारयुक्त आत्म चेतना अवस्था
(d) स्व केन्द्रित अवस्था

उत्तर – आधारहीन आत्म चेतना अवस्था

प्रश्न 104 – किशोर अवस्था की मुख्य विशेषता निम्न में से है।
(a)
आत्म गौरव
(b) रचनात्मक
(c) समाजिक प्रवृति
(d) आत्म चेतना

उत्तर – आत्म गौरव

प्रश्न 105 – विकास व्यक्ति में नवीन विशेषताऍ और योग्याताऍ प्रस्फुटित करता है यह कथन किसका है।
(a)
हरलॉक
(b) जेम्स ड्रेवर
(c) मैक्डूगल
(d) मुनरो

उत्तर – हरलॉक

प्रश्न 106 – जिस प्रक्रिया से व्यक्ति मानव के लिए परस्पर निर्भर होकर व्यवहार करना सीखता है, वह प्रकिया है।
(a)
सामाजीकरण
(b) भाषा विकास
(c) वैयक्तिक मूल्य
(d) सामाजिक परिपक्वता

उत्तर – समाजीकरण

प्रश्न 107 – किशोरावस्था एक नया जन्म है, इसमें उच्चतर और श्रेष्ठतर मानव विशेषताओं का जन्म होता है, कथन किसका है-
(a)
जॉन एण्ड सिम्पसन
(b) गैसल
(c) स्टेनली हॉल
(d) गीडफ्रे

उत्तर – स्टेनली हॉल

प्रश्न 108 – किशोरों की जटिल अवस्था के कारण किशोरों के अध्ययन का विषय होना चाहिए-
(a)
शारीरिक
(b) मानसिक
(c) बौद्धिक
(d) शरीर तथा मन संबंधी

उत्तर – शरीर तथा मन संबंधी

Bal Manovigyan Question Answer-3

प्रश्न 109 – ‘किशोरावस्था आदर्शों की अवस्था है, सिद्धांतों के निर्माण की अवस्था है, साथही जीवन का समान्य समायोजन है’ यह परिभाषा देने वाले है-
(a)
हैडो रिपोर्ट
(b) जीन पियाजे
(c) फ्रेडरिक ट्रेसी
(d) ई.एल.पील

उत्तर – जीन पियाजे

प्रश्न 110 – एक शिक्षक शिक्षार्थी के मानसिक विकास का ज्ञान प्राप्त करके जिसकी योजना नही बन सकता, वह है-
(a)
पाठयक्रम
(b) शिक्षण विधि
(c) विषयवस्तु का चयन
(d) शारीरिक विकास

उत्तर – शारीरिक विकास

प्रश्न 111 – मानसिक विकास का संबंध नही है-
(a)
शिक्षार्थी का वजन एवं ऊँचाई
(b) तर्क एवं निर्णय
(c) स्मृति का विकास
(d) अवबोध की क्षमता

उत्तर – शिक्षार्थी की वजन एवं ऊँचाई

प्रश्न 112 – किशोरों को नही दिया जाना चाहिए –
(a)
अभिप्रेरणा
(b) सहानुभूति
(c) लालच
(d) जिम्मेदारियॉं उठाने के अवसर

उत्तर – लालच

प्रश्न 113 – मनुष्य के शरीर में हड्डियों की संख्या कम से कम होती है-
(a)
शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था के बाद
(d) प्रौढ़ावस्था में

उत्तर – प्रौढ़ावस्था में

प्रश्न 114 – किसको प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में संसोधन की प्रक्रिया माना गया है।
(a)
शिक्षण
(b) अधिगम
(c) अभिप्रेरणा
(d) निर्देश

उत्तर – अधिगम

प्रश्न 115 – किशोरावस्था की प्रमुख समस्या है-
(a)
वजन बढ़ाने की
(b) शिक्षा की
(c) समायोजन की
(d) अच्छे परीक्षा परिणाम देने की

उत्तर – समायोजन की

प्रश्न 116 – संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है, यह –
(a)
मानसिक विकास है।
(b) शारीरिक विकास है।
(c) ध्यान का विकास है।
(d) भाषा का विकास है।

उत्तर – मानसिक विकास है।

प्रश्न 117 – ‘किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तूफान और विरोध की अवस्था है’ यह कथन है-
(a)
स्किनर का
(b) स्टेनली हॉल का
(c) ई.ए.किलपैट्रिक का
(d) थार्नडाइक का

उत्तर – स्टेनली हॉल का

प्रश्न 118 – निम्न में से शैशवावस्था की विशेषता नही है।
(a)
शारीरिक विकास की तीव्रता
(b) मानसिक क्रियाओं की तीव्रता
(c) दूसरों पर निर्भरता
(d) नैतिकता का होना

उत्तर – नैतिकता का होना

प्रश्न 119 – जीन पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाऍ है-
(a)
4
(b) 3
(c) 2
(d) 5

उत्तर –4

प्रश्न 120 – कौन से आयु समूह के लिए एरिक्सन ने विकास की आठ अवस्थाऍ प्रस्तावित की-
(a)
जन्म से मृत्यु तक
(b) जन्म से बाल्यावस्था तक
(c) जन्म से किशोरावस्था तक
(d) जन्म से युवावस्था तक

उत्तर – जन्म से मृत्यु तक

Bal Manovigyan Question Answer-3

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.