Amazing Facts

Amazing Facts in Hindi / कुछ कौतुहल और उनके उत्तर

कुछ रोचक तथ्य

Amazing Facts in Hindi

क्यों होता है ऐसा?

रोचक प्रश्न और उसके उत्तर

समुद्र का पानी और आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है?

समुद्र का पानी और आकाश का रंग नीला इसलिए दिखाई देता है क्योंकि पृथ्वी के आस पास के वायुमंडल में प्रकाश के कण स्पेक्ट्रम का नीला अंश बिखेरते हैं और स्पेक्ट्रम का शेष अंश वायुमंडल में से निकल जाता है. इसलिए केवल नीले रंग के परावर्तन के कारण समुद्र का पानी और आकाश का रंग नीला दिखाई देता है.

खौलता हुआ पानी डालने पर मोटे शीशे के बर्तन क्यों टूट जाते हैं?

खौलता हुआ पानी डालने पर मोटे शीशे के बर्तन इसलिए टूट जाते हैं क्योंकि बर्तन का अंदरूनी भाग भाहरी भाग की अपेक्षा अचानक अधिक फ़ैल जाता है और बाहर का हिस्सा नहीं फैलता. इसीलिए असमान फैलाव के कारण मोटे शीशे के बर्तन टूट जाते हैं जबकि शीशे के पतले बर्तन नहीं टूटते

पेड़ की डाल हिलाने पर फल क्यों गिर जाते हैं?

पेड़ की डाल हिलाने पर उसमे अचानक गति उत्पन्न हो जाती है परन्तु डाल पर लगे फल जड़त्व के कारण अपने ही स्थान पर स्थिर रहते हैं इसी वजह से फल पेड़ से टूटकर नीचे गिर जाते हैं

मोमबत्ती की लौ हमेशा ऊपर क्यों रहती है?

मोमबत्ती की लौ अपने आस पास की हवा को गरम कर देती है जो गरम होकर हलकी होने की वजह से तेजी से ऊपर की ओर उठती है और लौ को भी अपने साथ ऊपर की ओर ले जाती है

थर्मस में गर्म वस्तु गर्म और ठंडी वस्तु ठंडी क्यों रहती है?

थर्मस में दो दीवारें होती हैं. भीतरी दीवार की बाहरी सतह और बाहरी दीवार की भीतरी सतह पर चाँदी का लेप किया जाता है और इनके बीच की हवा निकाल दी जाती है जिसकी वजह से थर्मस में रखे वस्तु की गर्मी विकरण (Radiation), अथवा संवहन (Convection) या संचालन (Conduction) से बाहर नहीं जा पाती.  इसी कारण थर्मस में गर्म वस्तु गर्म और ठंडी वस्तु ठंडी रहती है.

बिजली के बल्ब तोड़ने पर धमाका क्यों होता है?

बिजली के बल्ब में वेक्यूम (निर्वात) होता है जिसकी वजह से जब वो टूटता है तो खाली स्थान को भरने के लिए बाहर की हवा तेजी से आती है जिसके कारण धमाके की आवाज होती है

ओस की बूँदें हमेशा गोल क्यों रहती हैं?

ओस की बूंद पूर्ण रूप से संतुलित होती है. उसका कोई भी भाग दुसरे की अपेक्षा केंद्र से दूर नहीं रहता और बूंद का आकर गोल ही बना रहता है Amazing Facts in Hindi

आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों नजर आते हैं?

वायुमंडल की विभिन्न परतों में तापमान अलग-अलग होता है और इस कारण उसका घनत्व भी अलग-अलग होता है. इसलिए तारों से आता प्रकाश जब वायुमंडल की इन विभिन्न परतों से होकर गुजरता है तो विभिन्न मात्रा में आवर्तित होता रहता है और मनुष्य की आँखों को ये तारे टिमटिमाते नजर आते हैं Amazing Facts in Hindi

प्रेशर कुकर में चीजें जल्दी क्यों पक जाती हैं?

प्रेशर कूकर भाप को रोक के रखता है जिसकी वजह से ताप और दाब बहुत बढ़ जाता है और चीजें जल्दी पक जाती हैं

दौड़ने पर हमें गर्मी क्यों लगती है?

जब हम दौड़ते हैं तो हवा से ऑक्सीजन अत्यधिक मात्रा में लेते हैं जो शरीर में संचित ऊर्जा को बाहर निकालती है. इसी उर्जा के निकलने की वजह से हमें गर्मी लगती है.

लाल रंग लाल क्यों दिखाई देता है?

लाल रंग की वस्तु लाल इसलिए दिखाई देती है क्योंकि वो केवल लाल रंग को ही परावर्तित करती है बाकी 6 रंग वो अपने अंदर सोख लेती है. हर वस्तु का किसी विशेष रंग का दिखाई देना इसी वजह से होता है

हाईड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा ऊपर क्यों उठता है?

हाइड्रोजन हवा से काफी हलकी होती है. अत: हाइड्रोजन गुब्बारे का वजन उसके द्वारा हटाये गए हवा के वजन से कम होता है जिसके कारण हाईड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा ऊपर उठता है

गर्मियों में कुएं का पानी ठंडा क्यों रहता है?

पृथ्वी उष्मा की कुचालक है और गर्मियों में वायुमंड की उष्मा पृथ्वी के अंदर नहीं जा पाती जिसकी वजह से पृथ्वी ठंडी रहती है और इस कारण कुएं का पानी भी गर्मियों में ठंडा रहता है.

खतरे का चिन्ह लाल क्यों होता है?

खतरे का चिन्ह लाल इसलिए होता है क्योंकि लाल रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होती है. इसी कारण लाल रंग की किरणों का प्रकीर्णन सबसे कम होता है और खराब मौसम होने के बाद भी लाल रंग दूर से ही देखा जा सकता है

रेडियो में सूर्यास्त के बाद ज्यादा साफ़ क्यों सुनाई देता है?

दिन के समय सूर्य की गर्मी के कारण आयन मंडल का घनत्व कम हो जाता है. इससे रेडियो स्टेशन से चलने वाली रेडियो तरंगों में बहुत डिस्टर्बेंस होता है और इसी वजह से साफ़ नहीं सुनाई देता है जबकि सूर्यास्त के बाद आयनमंडल का घनत्व पुन: बढ़ जाता है और रेडियो तरंगों में जो परिवर्तन दिन के समय था वो खत्म हो जाता है जिसकी वजह से सूर्यास्त के बाद रेडियो में साफ़ सुनाई देने लगता है

पेट्रोल से लगी आग पानी से क्यों नही बुझती है?

जब पेट्रोल में आग लगती है तो इस पर डाला गया पानी पेट्रोल को ढक नहीं पाता है इसलिए पेट्रोल जलता रहता है. इसके विपरीत आग मौजूद रहने के कारण पानी तुरंत भाप बनकर उड़ जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल की आगा पानी से नहीं बुझती है

बारिश के बाद इंद्रधनुष क्यों दिखाई देता है?

बारिश के बाद हवा में पानी की बूंदें तारती रहती हैं, जब सूर्य का प्रकाश इन बूंदों से होकर बाहर निकलता है तो उसका वर्ण-विक्षेपण उसी तरह होता है जैसा प्रिज्म में जाने पर होता है. इसकी वजह से सूर्य का प्रकाश 7 रंगों में विभाजित हो जाता है और इन्द्रधनुष बन जाता है. यही वजह है कि बारिश के बाद ही इंद्रधनुष दिखाई देता है

पहाड़ों पर मैदानी इलाकों से ज्यादा ठंड क्यों पड़ती है?

क्योंकि पहाड़ मैदानों की तरह समतल नहीं होते इसलिए उनका ज्यादातर भाग छाये में रहता है. इसलिए सूर्य पहाड़ की अधिकांश भाग को गर्म नहीं कर पाता. इसके अलवा सूर्य की किरने पहाड़ पर तिरछी पड़ती हैं जो की ज्यादा भाग में फ़ैल जाती हैं अत: पहाड़ में प्रति एकांक क्षेत्रफल को कम उष्मा मिलती है. इसलिए पहाड़ों पर मैदानी इलाकों से ज्यादा ठंड पड़ती है

क्या कारण है कि लोहे की चादरों को गैल्वेनाइज्ड किया जाता है?

लोहे की चादरों को गेलवेनाइज्ड इसलिए किया जाता है जिससे वे जंग लगने से सुरक्षित रह सकें। वातावरण की नम हवा से लोहे की चादरों में जंग लग जाती है, अतः उन्हें गैलवेनाइज्ड करके एक जिंक की हल्की परत चढ़ा दी जाती है जिससे वातावरण की नम हवा का लोहे की चादरों से सीधे संपर्क नहीं हो पाता और उन्हें जंग नहीं लगता।

क्या कारण है कि पीने का पानी क्लोरीन युक्त होता है?

क्लोरीन कीटाणु नाशक होती है अतः पीने के पानी को कीटाणु विहीन करने के लिए क्लोरीन का प्रयोग किया जाता है. तथा इसमें क्लोरीन मिलाई जाती है.

क्या कारण है कि शुद्ध लोहा औजार एवं मशीन बनाने के लिए अधिकतर उपयुक्त नहीं होता है?

शुद्ध लोहा मुलायम होता है अतः अधिकतर औजार एवं मशीन बनाने के लिए उपयुक्त नहीं होता है.

क्या कारण है कि नाइट्रिक ऑक्साइड का रंग वायु में खुला छोड़ने पर भूरा हो जाता है?

जब नाइट्रिक ऑक्साइड को वायु में खुला छोड़ दिया जाता है तो है तो यह वायु की ऑक्सीजन से संयोग करके नाइट्रोजन डाइऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है जिसका रंग भूरा होता है। अतः नाइट्रोजन ऑक्साइड को खुला छोड़ने पर उसका रंग भूरा हो जाता है।

क्या कारण है कि पौधे कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग कर सकते हैं परंतु जानवर नहीं?

पौधों के अंदर क्लोरोफिल नामक पदार्थ होता है जो कि सूर्य की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड को शर्करा में परिवर्तित कर देता है परंतु यह क्रिया जानवरों में क्लोरोफिल ना होने के कारण संभव नहीं होती है इसलिए पौधे कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग कर सकते हैं परंतु जानवर नहीं.

क्या कारण है कि हीरा ग्रेफाइट से अधिक कठोर होता है जबकि दोनों कार्बन के ही अपररूप है?

हीरा के अणुओं के मध्य अंतरा-आणुविक स्थान ग्रेफाइट के अणुओं के मध्य अंतरा-आणुविक स्थान से बहुत कम होता है परंतु आकर्षण बल अधिक होता है अतः हीरा ग्रेफाइट से अधिक कठोर होता है.

क्या कारण है कि ठोस का आयतन और आकार निश्चित होता है?

ठोसों के अणुओं के मध्य अंतरा आणविक स्थान कम होता है इसलिए ठोस के अणु एक स्थान से दूसरे स्थान पर चलने के लिए स्वतंत्र नहीं होते। अतः वे लगभग अपनी मध्य स्थिति के इधर-उधर कंपन करते रहते हैं। यही कारण है कि ठोस का आयतन और आकार निश्चित होता है।

हथेली पर स्प्रिट रखने पर ठंडक अनुभव क्यों होता है?

स्पीड का साधारण ताप पर ही वाष्पन होने लगता है और वह हथेली के आसपास के क्षेत्र से ऊष्मा लेती है, जिससे ताप गिर जाता है और ठंडक का अनुभव होता है।

पानी आग को क्यों बुझा देता है?

जब आग पर पानी को डाला जाता है तो पानी की वाष्प बनती है जो आग के चारों ओर से घेर लेती है। इस प्रकार आग को जलने के लिए वातावरण से ऑक्सीजन प्राप्त नहीं हो पाती है और आग बुझ जाती है।

क्या कारण है कि गैस को ठोस और द्रव की अपेक्षा अधिक दबाया जा सकता है?

गैस के अणुओं के मध्य ठोस एवं द्रव के अणुओं के मध्य से अंतरा आणविक स्थान अधिक होता है। अतः गैस को ठोस एवं द्रव की अपेक्षा अधिक दबाया जा सकता है।

कोयला जलाकर किसी बंद कमरे में सोना हानिप्रद क्यों है?

जब कोयले को जलाया जाता है तो कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड नामक गैस निकलती है जो कि विषैली होती है। बंद कमरे में शुद्ध वायु नहीं आ पाती और इन गैसों के कारण बंद कमरे का वातावरण विषैला हो जाता है जिससे की मृत्यु भी हो सकती है।

कुछ पदार्थ गर्म करने पर बिना द्रव अवस्था में आये सीधे गैस क्यों बन जाते हैं?

कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं जैसे कपूर आयोडीन नौसादर जिन्हें गर्म करने पर उनके अणुओं की गतिज ऊर्जा में अत्यधिक तीव्र वेग की वृद्धि होती है। जिसके कारण इनके अणु बहुत दूर दूर चले जाते हैं। इस प्रकार ये पदार्थ ठोस से द्रव अवस्था में आए बिना ही सीधे गैस में बदल जाते हैं। इस क्रिया को उर्ध्वपातन कहते हैं।

तत्वों के अपेक्षा यौगिकों की संख्या अधिक क्यों होती है?

तत्व परस्पर संयोग करके यौगिक बनाते हैं और संयोग अनेक प्रकार से होते हैं जिसे यौगिकों की संख्या बढ़कर तत्वों की अपेक्षा बहुत अधिक हो गई है.

क्या कारण है कि सांद्र नाइट्रिक अम्ल रखे रहने पर पीला दिखाई पड़ता है?

सांद्र नाइट्रिक अम्ल रखे रहने पर अपघटित होकर NO2 गैस उत्सर्जित करता है, जो अम्ल में विलय होकर उसका रंग पीला कर देता है, अतः वह पीला दिखाई देने लगता है।

क्या कारण है कि बेकिंग पाउडर में सोडियम बाई कार्बोनेट का प्रयोग किया जाता है?

सोडियम बाई कार्बोनेट गर्म होने पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस उत्पन्न करता है जिससे डबल रोटी आसानी से फूल जाती है, इसलिए सोडियम बाई कार्बोनेट को बेकिंग पाउडर में डबल रोटी फुलाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

क्या कारण है कि चांदी धातु तत्व है तथा कोयला अधातु तत्व?

धातु आपस में मिलकर मिश्र धातु बनाते हैं परंतु अधातु तत्व ऐसा व्यवहार नहीं करते हैं। चांदी दूसरे धातु तत्वों के साथ मिलकर मिश्र धातु बनाती है परंतु कोयला से मिश्र धातु प्राप्त नहीं हो सकती है। इसी प्रकार धातुयें विद्युत एवं ऊष्मा की चालक होती हैं, परंतु अधातु रोधी होते हैं। चांदी विद्युत एवं ऊष्मा की चालक तथा कोयला रोधी होता है। अतः चाँदी धातु तत्व तथा कोयला अधातु तत्व है।

क्या कारण है कि शुद्ध आयोडीन पानी की अपेक्षा कार्बन टेट्राक्लोराइड में अधिक विलेय है?

आयोडीन अपने बहुबंद गुण covalent character के कारण पानी की अपेक्षा टेट्रा क्लोराइड में अधिक विलेय है।

बालों को झड़ने से कैसे बचाएं? क्या झड़े बाल वापस आ सकते हैं?

बालों का झड़ना कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि कोई अंदरूनी कमजोरी या रोग, केमिकल्स और अन्य सौन्दर्य प्रसाधनों का अत्यधिक उपयोग, तनाव, खाद्य पदार्थों की कमी, औषधि प्रभाव, और अन्य कारण भी हो सकते हैं.

यहां पर बालों को झड़ने से बचने और उन्हें मजबूती देने के कुछ उपाय दिए जा रहे हैं:

सही आहार: पोषक आहार का सेवन करना बालों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। प्रोटीन, विटामिन, और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें।

बालों का ख्याल रखें: बालों को बहुत ताकतवरी से सुखाने, गर्म उपकरणों का उपयोग करने और तेज रगड़ से गीले बालों को बचाएं।

गहरी मालिश करें: नियमित रूप से मालिश करने से स्कैल्प का रक्तसंचार बढ़ता है, जिससे बालों के पोषण में सुधार होता है।

तनाव को कम करें: तनाव बालों के झड़ने का मुख्य कारण हो सकता है। नियमित व्यायाम, मेडिटेशन और संतुलित जीवनशैली अपनाएं।

बालों की सही देखभाल: समय-समय पर बालों को धोने, कंडीशन करने और तेल लगाने से बाल सही रहते हैं. बालों के लिए सही उत्पादों का उपयोग करें।

बालों को झड़ने से पूरी तरह से रोकना कठिन हो सकता है, लेकिन उपरोक्त उपायों के अलावा, कुछ चिकित्सीय उपाय भी मदद कर सकते हैं। यदि बालों का झड़ना गंभीर हो रहा है, तो एक स्किन एंड हेयर चिकित्सक से परामर्श लेना सर्वोत्तम होगा। वे आपके लिए उचित उपचार की सलाह देंगे।

Amazing Facts in Hindi * Amazing Facts in Hindi