Hostel ke bare me maa ko patra / अपने हॉस्टल के बारे में माता जी को पत्र / Letter to your mother in Hindi
जागृति हॉस्टल
प्रयागराज
दिनांक- 00/00/0000
आदरणीय मम्मी,
मैं यहां पूर्ण रूप से ठीक हूं और आशा करती हूं कि आप भी सपरिवार सकुशल होंगी. मैं अब हॉस्टल और विद्यालय में अभ्यस्त हो गई हूं और अब आपको मेरी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
मुझे हॉस्टल के जीवन रहन-सहन में कोई कठिनाई महसूस नहीं हो रही है. मेरा कमरा हॉस्टल के प्रथम तल पर है. कमरे में मेरे साथ एक और लड़की रहती है. उसका नाम रीमा है और वह हरिद्वार की रहने वाली है. वह भी मेरी कक्षा में ही है. वह मेरी अच्छी मित्रों में से एक है जो मुझे हॉस्टल के तौर-तरीकों से अवगत होने में बहुत सहायता करती है. उसने मेरा परिचय अपने मित्रों से भी कराया. वे सभी बहुत अच्छी लड़कियां हैं इसलिए मुझे कभी यहां अकेलापन महसूस नहीं होता.
Hostel ke bare me maa ko patra
हॉस्टल का वातावरण पढ़ाई में बहुत सहायक है. चूँकि हम लोग समय सारणी के अनुसार कार्य करते हैं अत: हमें पढ़ाई और खेलने के लिए बहुत समय मिल जाता है. मेरे सभी मित्र अपनी पढ़ाई के प्रति अत्यधिक रुचिशील है इसलिए हमारे बीच पढ़ाई को लेकर आपस में बातचीत होती रहती है. इस तरह आपस में ग्रुप डिस्कशन करके हम लोग कठिन विषय भी अच्छी तरीके से समझ और याद कर लेते हैं
हॉस्टल की वार्डन बहुत सख्त हैं तथा वह बहुत सख्ती से हॉस्टल में अनुशासन बनाए रखती हैं. हालांकि मैं यह बात जरूर स्वीकार करूंगी कि हॉस्टल का भोजन अधिक अच्छा नहीं है. भोजन की मेज पर मैं आपको और उस भोजन को जो आप हमें दिया करती थी, याद करती हूं. फिर भी हॉस्टल के भोजन की अब हम सब आदी हो गए हैं इसलिए आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.
मम्मी मुझे आपकी और पापा की कमी बहुत महसूस होती है. मैं आने वाली छुट्टियों की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही हूं, जब मैं घर आ सकूंगी और आप सब से मिल सकूंगी
पत्र के शीघ्र उत्तर की प्रतीक्षा मे
आपकी प्रिय पुत्री
मीनाक्षी
Hostel ke bare me maa ko patra
Nice