UPTET 2019: यूपीटीईटी की परीक्षा स्थगित, सुरक्षा कारणों से परीक्षा आगे बढाई गयी. नयी परीक्षा तिथि का एलान जल्द

देश भर में CAA (Citizenship Amendment Act) के विरोध के चलते UPTET (यूपीटीईटी) 2019 की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. उत्तरप्रदेश में दंगाइयों की वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ने के बाद परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. नयी परीक्षा तिथि का एलान जल्द ही किया जाएगा.

बता दें कि इसके चलते UPTET 2019 (यूपीटीईटी 2019) विद्यार्थियों की चार महीने से चल रही तैयारियों पर अचानक ब्रेक लग गया। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने के कारण परीक्षा से ठीक दो दिन पहले सरकार ने टीईटी (UPTET) टालने का निर्णय लिया है। हालांकि, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी। शुक्रवार दिन में सभी जिलों को पेपर और ओएमआर शीट भी भेज दिए गए थे। जो फिलहाल कोषागार के डबल लॉक में रखे गए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक भी शुक्रवार को भेज दिए गए। लेकिन शाम को सरकार ने परीक्षा स्थगित कर दी। इससे ज्यादा आर्थिक नुकसान तो नहीं हुआ है पर अभ्यर्थियों की तैयारी प्रभावित हुई है और उन अभियर्थियो को मायूसी हुयी जिन्होंने अच्छी तैयारी कर ली थी. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से जी-तोड़ मेहनत करके परीक्षा की तैयारी कर रहे 16 लाख से अधिक आवेदकों को झटका लगा है।

रविवार को सुबह 10 से 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2:30 से पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रस्तावित थी। दोनों पालियों के लिए क्रमश: 1986 व 1063 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे थे लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी जल्दी ही दी जाएगी।

परीक्षार्थियों के लिए सलाह

हमारी परीक्षार्थियों को यही सलाह है कि परीक्षा की तिथि टलने से मायूस ना हों और अपनी तैयारी को चालू रखें. जो अभियर्थी अच्छी तरह से तैयारी नहीं कर पाए थे ये उनके लिए बहुत अच्छा अवसर है कि वो भी अपनी तैयारी पूरी कर लें. दोस्तों UPTET के सारे सिलेबस का विशेषज्ञों द्वारा हल हम अपनी वेबसाइट Hindisarkariresult पर रखने का प्रयास कर रहें हैं. आशा है ये आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Join Telegram Join WhatsApp