Wandiwash Battle Hindi / वांडीवाश का युद्ध / The Battle of Wandiwash in Hindi
वांडीवाश का युद्ध अंग्रेजों और फ्रांसीसियों के बीच में सन 1760 में हुआ था. इस युद्ध में फ्रांसीसियों की हार हुई थी और उनको पांडिचेरी अंग्रेजों को सौंपना पड़ा था. यह युद्ध अंग्रेजों और फ्रांसीसियों के बीच चल रहे सप्तवर्षीय युद्ध का ही हिस्सा था.
वांडीवाश का युद्ध (The Battle of Wandiwash) ब्रिटिश तथा फ्रान्सीसी सेनाओं के बीच हुआ एक निर्णायक युद्ध था। इसमें फ्रान्सीसी सेना की हार और अंग्रेजों की जीत हुई थी।
स्थान: वांडीवाशी, तमिलनाडु, भारत
परिणाम: अंग्रेज़ों की जीत
तिथि: 22 जनवरी 1760
वांडीवाश के युद्ध की शुरुवात अंग्रेजो ने की. अंग्रेज बंगाल के संसाधनों का अंधाधुंध प्रयोग करके बलशाली हो गए थे और उनके सम्मुख फ्रांसीसी सबसे बड़ा खतरा बने बैठे थे. इस युद्ध का उद्देश्य फ्रांसीसियों को हराकर भारतवर्ष में उनकी दखलंदाजी कम करनी थी और अपना प्रभाव बढ़ाना था. Wandiwash Battle Hindi
इस युद्ध के परिणाम ने भारत में फ्रांसीसियों की राजनीतिक शक्ति को खत्म कर दिया और अंग्रेजो का एक नया उदय हुआ
वांडीवाश का युद्ध कम से कम फ्रांसीसियों के लिए निर्णायक था इससे फ्रांसीसियों को यह पता चल गया कि भारत वर्ष में ईस्ट इंडिया कंपनी के रहते हुए सफल हो पाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने अपनी हार स्वीकार की और चाहे वह उत्तर-पूर्व हो या पश्चिम हो या दक्षिण भारत हो हर जगह अंग्रेज उन पर हावी हो गए
अंग्रेजो और फ्रांसीसियों की संधि
1763 ईसवी में पेरिस की संधि संपन्न हुई जिसके द्वारा अंग्रेजों ने चंद्रनगर को छोड़कर शेष अन्य प्रदेश जो फ्रांसीसियों के अधिकार में 1749 ईस्वी तक थे, फ्रांसीसियों को वापस कर दिए और ये क्षेत्र भारत के स्वतंत्र होने तक इनके पास बने रहे.
19वीं शताब्दी के एक किताब के अनुसार वांडीवाश के युद्ध में फ्रांसीसी सेना की तरफ से 300 फ्रांसीसी घुड़सवार, 2250 फ्रांसीसी सैनिक, 1300 सिपाही, 3000 मराठा, और 16 तोपें थी दूसरी तरफ अंग्रेजी सेना में 80 यूरोपीय घोड़े 250 स्थानीय घोड़े, 1900 अंग्रेजी बटालियन, 2100 सिपाही और 26 तोपें थी
Leave a Reply