UP 68500 सहायक अध्यापक के लिए आवश्यक योग्यता

Ad:

68500 उत्तर प्रदेश प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में बढ़ सकते हैं 16000 पद

राज्य सरकार की तरफ से आदेश आया है कि 68500 उत्तर प्रदेश प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में 16000 पद और बढ़ सकते हैं. इस प्रकार कुल पद 80000 से उपर हो सकते हैं. इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल और OBC कैंडिडेट्स को न्यूनतम 45% और SC/ST कैंडिडेट्स को न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे
इस परीक्षा में BTC वालों के अतिरिक्त D.ed वाले और शिक्षामित्र भी शामिल हो सकते हैं

इस परीक्षा के लिए केवल वही अभियर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने BTC या D.ed या समकक्ष शैक्षिक योग्यता के साथ TET पास किया हो.
Application fees: जनरल और OBC कैंडिडेट्स के लिए 600 रूपये और SC/ST कैंडिडेट्स के लिए 400 रूपये/

शिक्षामित्रों को मिलने वाला लाभ

  • शिक्षामित्र अपने हिसाब से अपने वर्तमान स्कूल या किसी भी अन्य स्कूल का विकल्प चुन सकते हैं
  • शिक्षामित्रों को 25 अंक का अधिकतम अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा. ये लाभ 2.5 अंक प्रतिवर्ष के हिसाब से होगा मतलब अगर किसी शिक्षामित्र ने 10 साल अपनी सेवा दी है तो उसे 25 अंक का लाभ मिलेगा
  • उनकी नियुक्ति उनके छचुने हुए विकल्प के आधार पर होगी

सभी आवेदक जिलेवार खाली पदों की संख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.