UP 68500 सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा का प्रारूप

Ad:

यह परीक्षा एक लिखित परीक्षा होगी.
यह परीक्षा 150 अंको की होगी जिसमे 150 प्रश्न पूछे जायेंगे.
यह परीक्षा पूर्ववर्ती TET परीक्षा की तरह बहुविकल्पीय न होकर एक लिखित परीक्षा होगी जिसमे प्रत्येक प्रश्न का अतिलघुउत्तरीय उत्तर लिखना होगा
यह परीक्षा 3 घंटों की होगी और 3 घंटे में ही आपको 150 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे

Passing Marks

जनरल और OBC अभियर्थियों के लिए 45% और SC/ST अभियर्थियों को 40% अंक लाना अनिवार्य होगा
मतलब जनरल और OBC अभियर्थियों को 67.5 अंक और SC/ST अभियर्थियों को 60 अंक लाना अनिवार्य होगा

लिखित परीक्षा पास होने भर से भर्ती का अधिकार नहीं

इस परीक्षा के लिए केवल वही अभियर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने BTC या D.ed या समकक्ष शैक्षिक योग्यता के साथ TET पास किया हो. ये लिखित परीक्षा भी केवल पात्रता परीक्षा भर होगी. इस परीक्षा को पास करने के बाद अभियर्थी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेगा

मेरिट लिस्ट कैसे तैयार करें

इस परीक्षा में मिले अंकों का 60%
+
दसवीं में मिले अंको का 10%
+
बारहवीं में मिले अंको का 10%
+
स्नातक में मिले अंकों का 10%
+
BTC में इले अंको का 10%

इन सब को मिला के जिलेवार मेरिट तैयार होगी जिसके आधार पर चयन होगा

नोट: जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि शिक्षामित्रों को अधिकतम 25 अंकों का लाभ दिया जायेगा
शिक्षामित्रों को हर साल की सेवा का 2.5 अंक दिया जायेगा. इस प्रकार जिस शिक्षामित्र ने 10 साल की सेवा दी है उसे 25 अंक अतिरिक्त मिलेंगे

UP 68500 सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा का प्रारूप

सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में पूछे जायेंगे लेकिन प्रश्नों का उत्तर हिंदी में ही देना होगा. केवल अंग्रेजी के प्रश्नों का उत्तर अंग्रेजी में देना है
बारहवीं स्तर तक के Hindi, English, Science, Maths, Environmental & Social Studies (हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञानं, गणित, पर्यावरण और सामाजिक विज्ञानं) के 80 प्रश्न होंगे जो 80 अंक के होंगे
BTC/ D.El.Ed Level from Teaching Skills, Child Psychology(BTC/ D.El.Ed के टीचिंग स्किल और बाल मनोविज्ञान) के 35 प्रश्न होंगे जो 35 अंक के होंगे
Current Affairs & Reasoning Aptitude (सामान्य ज्ञान समसामयिकी और रीजनिंग) के 35 प्रश्न होंगे जो 35 अंक के होंगे

विषयवार अंक

विषय प्रश्न/अंक
1Language (Hindi, Sanskrit & English)
भाषा (हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी)
40
2Science/विज्ञानं 10
3Mathematics/गणित 20
4Environmental & Social Studies/पर्यावरण और सामजिक विज्ञानं)10
5Teaching Skills/ पढ़ाने की योग्यता 10
6Child Psychology/बाल मनोविज्ञान10
7Information Technology05
8Life Skill Management & Aptitude 10
9Current Affairs/सामान्य ज्ञान और समसामयिकी 30
10Reasoning Aptitude/ निर्णय क्षमता 05
11कुल 150

 

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.