One word for sentence Hindi (वाक्यांशों के लिए एक शब्द)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/one-word-for-sentence-hindi/
Vakyansh ke liye ek shabd

One word for sentence Hindi / वाक्यांशों के लिए एक शब्द / One word for Phrase in Hindi

वाक्यांश (Vakyansh) किसे कहते हैं ?

किसी वाक्य का कोई ऐसा अंश जिसका स्वतंत्र रूप से एक मतलब निकलता हो, वाक्यांश (Vakyansh) कहलाता है. 

उदाहरण: तुम उस औरत से क्या बात कर रहे थे जिसका पति मर चुका है?  

उपरोक्त वाक्य में “जिसका पति मर चुका है” एक वाक्यांश का सटीक उदहारण है.

वाक्यांश के लिए एक शब्द

अपनी बात को सही और संक्षिप्त रूप से रखना एक कला है. भाषा को सुंदर, आकर्षक और प्रभावशाली बनाने के लिए हर भाषा में कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो किसी एक वाक्य के स्थान पर इस्तेमाल किये जा सकते हैं. ऐसा लेख को प्रभावशाली और संक्षिप्त बनाने के लिए किया जाता है. हिन्दी भाषा में भी कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते हैं। अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग करके भाषा की सुदृढ़ता, और भावों की गम्भीरता रखते हुये एक चुस्त शैली में कोई लेख या पद लिख सकते हैं.

अतः जब अनेक शब्दों के स्थान पर केवल एक शब्द का प्रयोग किया जाए तो उसे वाक्यांश के लिए एक शब्द या अनेक शब्दों के लिए एक शब्द कहते हैं One word for sentence Hindi 

उदाहरण 1: तुम उस औरत से क्या बात कर रहे थे जिसका पति मर चुका है?
वाक्यांश के लिए एक शब्द: तुम उस विधवा औरत से क्या बात कर रहे थे?

इस उदाहरण में ” जिसका पति मर चुका हो” इस वाक्यांश के लिए एक शब्द “विधवा” शब्द का प्रयोग किया गया है. आप देख सकते हैं कि इससे वाक्य ज्यादा सुन्दर और संक्षिप्त हो गया है. One word for sentence Hindi

उदाहरण 2: तुम उस पत्रिका को क्यों नहीं मंगाते जो महीने में एक बार आती है?
वाक्यांश के लिए एक शब्द: तुम उस मासिक पत्रिका को क्यों नहीं मंगाते?

इस उदाहरण में “जो महीने में एक बार आती है” इस वाक्यांश के लिए एक शब्द “मासिक” शब्द का प्रयोग किया गया है. One word for sentence Hindi

वर्णमाला क्रमानुसार वाक्यांश के लिए एक शब्द

One word for sentence Hindi

परीक्षा उपयोगी कुछ महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द नीचे दिए जा रहे हैं: 

क्रमांक वाक्यांश या शब्द-समूह शब्द
1. जिसका जन्म नहीं होता अजन्मा
2. पुस्तकों की समीक्षा करने वाला समीक्षक , आलोचक
3. जिसे गिना न जा सके अगणित
4. जो कुछ भी नहीं जानता हो अज्ञ
5. जो बहुत थोड़ा जानता हो अल्पज्ञ
6. जिसकी आशा न की गई हो अप्रत्याशित
7. जो इन्द्रियों से परे हो अगोचर
8. जो विधान के विपरीत हो अवैधानिक
9. जो संविधान के प्रतिकूल हो असंवैधानिक
10. जिसे भले-बुरे का ज्ञान न हो अविवेकी
11. जिसके समान कोई दूसरा न हो अद्वितीय
12. जिसे वाणी व्यक्त न कर सके अनिर्वचनीय
13. जैसा पहले कभी न हुआ हो अभूतपूर्व
14. जो व्यर्थ का व्यय करता हो अपव्ययी
15. बहुत कम खर्च करने वाला मितव्ययी
16. सरकारी गजट में छपी सूचना अधिसूचना
17. जिसके पास कुछ भी न हो अकिंचन
18. दोपहर के बाद का समय अपराह्न
19. जिसका निवारण न हो सके अनिवार्य
20. देहरी पर रंगों से बनाई गई चित्रकारी अल्पना
21. आदि से अन्त तक आघन्त
22. जिसका परिहार करना सम्भव न हो अपरिहार्य
23. जो ग्रहण करने योग्य न हो अग्राह्य
24. जिसे प्राप्त न किया जा सके अप्राप्य
25. जिसका उपचार सम्भव न हो असाध्य
26. भगवान में विश्वास रखने वाला आस्तिक
27. भगवान में विश्वास न रखने वाला नास्तिक
28. आशा से अधिक आशातीत
29. ऋषि की कही गई बात आर्ष
30. पैर से मस्तक तक आपादमस्तक
31. अत्यंत लगन एवं परिश्रम वाला अध्यवसायी
32. आतंक फैलाने वाला आंतकवादी
33. देश के बाहर से कोई वस्तु मंगाना आयात
34. जो तुरंत कविता बना सके आशुकवि
35. नीले रंग का फूल इन्दीवर
36. उत्तर-पूर्व का कोण ईशान
37. जिसके हाथ में चक्र हो चक्रपाणि
38. जिसके मस्तक पर चन्द्रमा हो चन्द्रमौलि
39. जो दूसरों के दोष खोजे छिद्रान्वेषी
40. जानने की इच्छा जिज्ञासा
41. जानने को इच्छुक जिज्ञासु
42. जीवित रहने की इच्छा जिजीविषा
43. इन्द्रियों को जीतने वाला जितेन्द्रिय
44. जीतने की इच्छा वाला जिगीषु
45. जहाँ सिक्के ढाले जाते हैं टकसाल
46. जो त्यागने योग्य हो त्याज्य
47. जिसे पार करना कठिन हो दुस्तर
48. जंगल की आग दावाग्नि
49. गोद लिया हुआ पुत्र दत्तक
50. बिना पलक झपकाए हुए निर्निमेष
51. जिसमें कोई विवाद ही न हो निर्विवाद
52. जो निन्दा के योग्य हो निन्दनीय
53. मांस रहित भोजन निरामिष
54. रात्रि में विचरण करने वाला निशाचर
55. किसी विषय का पूर्ण ज्ञाता पारंगत
56. पृथ्वी से सम्बन्धित पार्थिव
57. रात्रि का प्रथम प्रहर प्रदोष
58. जिसे तुरंत उचित उत्तर सूझ जाए प्रत्युत्पन्नमति
59. मोक्ष का इच्छुक मुमुक्षु
60. मृत्यु का इच्छुक मुमूर्षु
61. युद्ध की इच्छा रखने वाला युयुत्सु
62. जो विधि के अनुकूल है वैध
63. जो बहुत बोलता हो वाचाल
64. शरण पाने का इच्छुक शरणार्थी
65. सौ वर्ष का समय शताब्दी
66. शिव का उपासक शैव
67. देवी का उपासक शाक्त
68. समान रूप से ठंडा और गर्म समशीतोष्ण
69. जो सदा से चला आ रहा हो सनातन
70. समान दृष्टि से देखने वाला समदर्शी
71. जो क्षण भर में नष्ट हो जाए क्षणभंगुर
72. फूलों का गुच्छा स्तवक
73. संगीत जानने वाला संगीतज्ञ
74. जिसने मुक़दमा दायर किया है वादी
75. जिसके विरुद्ध मुक़दमा दायर किया है प्रतिवादी
76. मधुर बोलने वाला मधुरभाषी
77. धरती और आकाश के बीच का स्थान अंतरिक्ष
78. हाथी के महावत के हाथ का लोहे का हुक अंकुश
79. जो बुलाया न गया हो अनाहूत
80. सीमा का अनुचित उल्लंघन अतिक्रमण
81. जिस नायिका का पति परदेश चला गया हो प्रोषित पतिका
82. जिसका पति परदेश से वापस आ गया हो आगत पतिका
83. जिसका पति परदेश जाने वाला हो प्रवत्स्यत्पतिका
84. जिसका मन दूसरी ओर हो अन्यमनस्क
85. संध्या और रात्रि के बीच की वेला गोधुलि
86. माया करने वाला मायावी
87. किसी टूटी-फूटी इमारत का अंश भग्नावशेष
88. दोपहर से पहले का समय पूर्वाह्न
89. कनक जैसी आभा वाला कनकाय
90. हृदय को विदीर्ण कर देने वाला हृदय विदारक
91. हाथ से कार्य करने का कौशल हस्तलाघव
92. अपने आप उत्पन्न होने वाला स्त्रैण
93. जो लौटकर आया है प्रत्यागत
94. जो कार्य कठिनता से हो सके दुष्कर
95. जो देखा न जा सके अलक्ष्य
96. बाएँ हाथ से तीर चला सकने वाला सव्यसाची
97. वह स्त्री जिसे सूर्य ने भी न देखा हो असुर्यम्पश्या
98. यज्ञ में आहुति देने वाला होता
99. जिसे नापना सम्भव न हो असाध्य
100. जिसने किसी दूसरे का स्थान अस्थाई रूप से ग्रहण किया हो स्थानापन्न

One word for sentence Hindi One word for sentence Hindi

कुछ अन्य प्रमुख उदाहरण

जिसके पास कुछ न हो अकिंचन
जिसकी कोई उपमा न हो अनुपम
जिस पर नियंत्रण न हो अनियंत्रित
जिसे जीता न जा सके अजेय
जिस वस्तु की इच्छा हो अभिप्सित
जो किये गये उपकार को मानता है कृतज्ञ
जो उपकार को नहीं मानता है कृतघ्न
जिसके आने की तिथि निर्धारित न हो अतिथि
जो ईश्वर में विश्वास रखने वाला हो आस्तिक
जो ईश्वर में विश्वास नहीं रखने वाला हो नास्तिक
सदा सत्य बोलने वाला सत्यवादी
जो कभी न मरता हो अमर
जो जाना न जा सके अज्ञेय
अधिक निरर्थक बोलने वाला वाचाल
जो कम बातें करता हो मितभाषी
जो सब कुछ जानता है सर्वज्ञ
दोपहर से पहले का समय पूर्वाह्न
दोपहर के बाद का समय अपराह्न
दोपहर का समय मध्याह्न
स्त्री जिसका पति मर गया हो विधवा
पुरुष जिसकी पत्नी मर गई हो विधुर
थोड़ा ज्ञान रखने वाला अल्पज्ञ
जो स्पर्श करने योग्य नहीं अस्पृश्य
जिसका कोई रक्षक (पालन पोषण करने वाला) न हो अनाथ
पसीने से उत्पन्न होने वाला स्वेदज
जिसकी नाप-तौल न हो सके (मापा न जा सके) अपरिमेय
जिस पर विश्वास न किया जा सके अविश्वसनीय
जिसे क्षमा किया जा सके | क्षम्य
जो राहभ्रष्ट हो गया है पथभ्रष्ट
जो कभी न मरता हो अमर
जो पहले कभी घटित नही हुआ हो अभूतपूर्व
वंदना करने योग्य वंदनीय
शीघ्र चलने वाला द्रुतगामी
दूसरों के गुण दोष बताने वाले आलोचक
अनुचित बात के लिये आग्रह दुराग्रह
हित की कामना करने वाले हितैषी
दो पैरों से चलने वाला द्विपद
जो पहले नही पढ़ा हो अपठित
पैरों से जल पीने वाला पादप
जिस महिला के संतान न हो बंध्या
नीति को जानने वाला नीतिज्ञ
इंद्रियों की पहुँच से बाहर अतींद्रिय
जिस पर कोई ऋण न हो उऋण
विष्णु की उपासना करने वाला वैष्णव
कम खर्च करने वाला मितव्ययी
कम भोजन करने वाला मितहारी
छिपाने योग्य बात गोपनीय
आदि से अंत तक आद्योपांत
थोड़ी देर मे नष्ट होने वाला क्षणभंगुर
जो स्त्री कविता लिखती है कवयित्री
आकाश को चुमने वाला गगन चुम्बी
जो आशा से अधिक हो आशातीत
जानने की इच्छा रखने वाला जिज्ञासु
गोद लिया हुआ पुत्र दत्तक
अतिथि की सेवा करना आतिथ्य
वर्ष मे एक बार होने वाला वार्षिक
जो युद्ध में स्थिर हो युधिष्ठिर
प्राकृतिक वर्षा का पूर्ण रुपेण अभाव अनावृष्टि
जो कभी जन्म नही लेता आजन्म
जो चार पैर से चलता हो चतुष्पद
स्वयं उत्पन्न होने वाला स्वजन्मा
जो शरण में आया हुआ हो शरणागत
तालाब में जन्म लेने वाला सरसिज
जिसने इंदियों को जीत लिया हो जितेंद्रिय
जीने की प्रबल इच्छा जिजीविषा
जो इंद्रियों से परे हो इंद्रियातीत
अभिनय करने वाला पुरुष अभिनेता
अभिनय करने वाली स्त्री अभिनेत्री
जिसकी उपमा किसी से न दी जा सके अनुपमेय
अभी अभी उत्पन्न हुआ बच्चा नवजात
जिसके आर पार देखा जा सके पारदर्शी
तुरंत बच्चा पैदा करने वाली सद्यप्रसुता
जिस स्त्री को उसके पति ने त्याग दिया हो परित्यक्ता
जो भूखा हो बुभुक्षित
जो अधिक बोलता हो वाचाल
समान आयु वाला समवय
जिस स्त्री का पति जीवित हो सधवा
कर्त्तव्य और अकर्त्तव्य के निर्णय में असमर्थ किंकर्त्तव्यविमूढ़
जिसकी बुद्दि में तत्काल निर्णय की क्षमता हो प्रत्युत्पन्नमति
तीव्र बुद्धि वाला कुशाग्रबुद्धि
जो किसी के द्वारा पराजित न हो सके अपराजेय
जहाँ जाया न जा सके अगम्य
परलोक का पारलौकिक
जो सब में व्याप्त हो सर्वव्यापी
जिसकी कल्पना न की जा सके अकल्पनीय
जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुए हों कुलीन
सौ वर्ष का समय शताब्दी
दूसरों पर आश्रित रहने वाला पराश्रित
जो एक ही माँ के उदर से उत्पन्न हुए हो सहोदर
जिसका दमन करना कठिन हो दुर्दमनीय
जो क्रमबद्ध इतिहास लिखे जाने के युग से पूर्व का हो प्रागैतिहासिक
पीने की इच्छा करने वाला पिपासु
अभी अभी स्नान किया हुआ हो सद्यस्नात
जिसकी कल्पना न की जा सके अकल्पनीय
जिसे काटा न जा सके अकाट्य
जो करने योग्य न हो अकरणीय
जिसमे कुछ करने की क्षमता न हो अक्षम
जिसकी गणना न की जा सके अगण्य
जिसका चिंतन न किया जा सके अचिंत्य
जिसका जन्म नही होता अज
अण्डे से जन्म लेने वाला अण्डज
जिसकी तुलना न की जा सके अतुलनीय
जिसे दबाया न जा सके अदम्य
जिसमें दया न हो अदय
जो आँखो से दिखाई न दे अदृश्य
जिस पर आक्रमण न हो सके अनाक्रांत
जिसे बुलाया न गया हो अनाहूत
पीछे चलने वाला अनुगामी
जिसका अनुभव किया गया हो अनुभूत
जिसका उच्चारण न किया गया हो अनुच्चारित
जिसका कही भी अंत न हो अनंत
पृथ्वी और आकाश के बीच का स्थान अंतरिक्ष
जिसके बिना काम न चले अपरिहार्य
जो अधिक धन खर्च करता हो अपव्ययी
जिस पर अभियोग लगाया गया हो अभियुक्त
जिसका भेदन न किया जा सके अभेद्य
किसी वस्तु का भीतरी भाग जिसमें कोई वस्तु रखी जा सके अभ्यंतर
जो शोच करने योग्यन हो अशोच्य
जो नही हो सकता असम्भव
जिसे सहन न किया जा सकता है असहनीय
जिसकी कोई सीमा न हो असीम
घुटनों तक जिसकी बाँहे हों अजानुबाहु
अपने जीवन का स्वलिखित इतिहास आत्मकथा
अपने आपको धोखा देने वाला आत्मवन्चक
पैर से लेकर सिर तक आपादमस्तक
तत्काल कविता करने वाला आशुकवि
ऊपर कहा हुआ उपर्युक्त
जिस पर चिह्न लगा हो चिह्नित
किसी को सावधान करने के लिये की जाने वाली बातें चेतावनी
सेना के ठहरने का स्थान छावनी
छोटे से छोटे दोषों की खोज करने वाला छिद्रांवेषी
किसी भी पक्ष का समर्थन न करने वाला तटस्थ
जो बहुत कृशकाय हो तंवंगी
तीनों लोको में होने वाला त्रियुगी
वन मे लगने वाली आग दावानल
जो हर काम मे देर लगाता है दीर्घसूत्री
जिसे प्राप्त करना कठिन हो दुर्लभ
प्रतिदिन प्रकाशित होने वाला समाचार पत्र दैनिक
धर्म में निष्ठा रखने वाला धर्मनिष्ठ
दूसरे के बच्चे का पालन पोषण करने वाली स्त्री धाय
निंदा करने योग्य निंदनीय
जहाँ कोई मनुष्य न रहता हो निर्जन
बिना पलक झपकाए हुए निर्निमेष
रात्रि मे विचरण करने वाला निशाचर
मध्यरात्रि का समय निशीथ
किसी बात को पंजिका मे चढ़ाना पंजीकरण
परीक्षा लेने वाला परीक्षक
पृथ्वी से सम्बंधित पार्थिव
परम्परा से चली आई हुई उक्ति लोकोक्ति
जिसके भीतर की हवा का तापमान समस्थित मे रखा गया हो वातानुकूलित
जो शक्ति का उपासक हो शाक्त
जो सदियों से चला आ रहा हो सनातन
जो केवल अपने सुख के लिये किया जाय स्वांत:सुखाय
वाक्याँश एक शब्द
1जिसकी उपमा न हो अनुपमेय
2जिसके आर-पार ना देखा जा सके अपारदर्शक
3ईश्वर में विश्वास करने वाला आस्तिक
4जिसका शत्रु उत्पन्न न हुआ हो अजातशत्रु
5पहले उत्पन्न होने वाला अग्रज
6बहुत कम बोलने वाला अल्पभाषी
7जिसका अनुभव किया गया हो अनुभूत
8जिसकी आशा ना की गयी हो अप्रत्याशित
9जो भविष्य की बात सोचता हो अग्रसोची
10जिसको कोई पराजित न कर सके अपराजेय
11पीछे पीछे चलने वाला अनुगामी
12बहुत बोलने वाला बहुभाषी
13आकाश को छूने वाला आकाशचुम्बी, गगनचुम्बी
14गुरु के समीप रहने वाला शिष्य अन्तेवासी
15लकीर का फ़कीर गतानुगतिक
16जिसके आने की तिथि ज्ञात ना हो अतिथि
17सबसे आगे रहने वाला अग्रसर
18जल और थल में विचरण करने वाला उभयचर
19संध्या और रात के बीच का समय गोधूलि
20जो बहुत समय तक ठहरे चिरस्थायी
21जो जन्म से अँधा हो जन्मान्ध
22जानने की इच्छा रखने वाला जिज्ञासु
23दिन में चलने वाला दिनचर
24पसीने से उत्पन्न जीव स्वेदज
25स्त्रियों जैसे स्वभाव वाला स्ट्रैण
26सब कुछ जानने वाला सर्वज्ञ
27शत्रु को मारने वाला शत्रुहन्ता
28उपकार के बदले अपकार प्रत्युपकार
29अमृत के समान वचन वचनामृत

One word for sentence Hindi

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.