Google Search Traffic Decrease Ki Wajah / Google Search Traffic कम होने की वजह
दोस्तों आजकल ये शिकायत सुनने में आ रही है कि गूगल पे सर्च ट्रैफिक कम होता चला जा रहा है. कई दोस्त शिकायत कर रहे हैं कि उनका सर्च ट्रैफिक लगातार गिर रहा है. आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि Google Search Traffic कम होने की मुख्य वजह क्या है. इस पोस्ट को पढ़ के आप clearly समझ जायेंगे कि Google Search Traffic कम होने की वजह क्या है और उसे कैसे रिकवर करना है
कुछ समय पहले तक Keywords, Google Ranking और SEO के लिए मुख्य वजह हुआ करते थे. कोई भी इन keywords का इस्तेमाल करके आसानी से Google में टॉप रैंक पा लेता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब अच्छे खासे SEO एक्सपर्ट के लिए भी Google से ट्रैफिक पाना बड़ा कठिन हो गया है Google Search Traffic Decrease Ki Wajah
बहुत सारे ब्लोगर्स का सर्च ट्रैफिक कम हुआ है. इनमे से मुख्य वो हैं जो keywords का खेल खेलते थे उन लोगों का Google ट्रैफिक काफी कम हुआ है
आज इस पोस्ट से आपकी दो प्रोब्लेम्स सोल्व होंगी:
पहली: आपको ये पता लगेगा कि गूगल सर्च ट्रैफिक कम क्यूँ हो रहा है?
दूसरा: Google Search Rank को इनक्रीज कैसे करें?
अभी तक कंटेंट को Google पे टॉप रैंक करना बहुत आसान होता था. आपको बस Google Keyword planner tool या कोई दूसरा keyword researching tool यूज़ करना होता था और लो आ गया जी आपका कंटेंट नंबर 1 पे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा.
इसका मुख्य कारण है कि Google ने अपने algorithm में बदलाव किया है. Google Search engine के चार मुख्य Ranking फैक्टर्स हैं जिनमे बदलाव हुआ है
- Personalization
- Device
- Location
- Keywords
इन चार सर्च engine ranking फैक्टर्स में ही आपका जबाब छुपा हुआ है कि क्यूँ आपकी वेबसाइट का Google Search Traffic कम हो रहा है
Personalization
कुछ समय पहले तक Google का मेन फोकस अपनी सोशल नेटवर्किंग साईट Google+ पर था इसलिए वो Google+ को सर्च रिजल्ट में टॉप स्थान देता था. इसीलिए अगर आपने अपनी कोई पोस्ट Google+ पे शेयर की होती थी तो वो उसे टॉप रैंक पे शो करता था. Google ऐसा इसलिए करता था कि ताकि वो Facebook को टक्कर दे सके लेकिन अब जबकि Google+ Facebook के आगे कहीं नहीं टिक रहा तो Google ने अपना पूरा फोकस Youtube पर लगा दिया है. इसलिए अब कुछ कंटेंट बेस्ड सर्च करने पर भी सबसे पहले Youtube लिंक टॉप पे शो करते हैं जबकि आपका सवाल कंटेंट बेस्ड था और विडियो की कोई जरुरत ही नहीं थी
इसे भी पढ़ें: Google Search Traffic कैसे बढ़ायें?
Google पहले यूजर की सर्च हिस्ट्री के हिसाब से रिजल्ट शो करता था मतलब अगर कोई यूजर कोई particular वेबसाइट बार बार खोलता है तो Google उस यूजर द्वारा किसी भी सर्च पर उस particular वेबसाइट को ज्यादा तरजीह देता था (अगर उस particular वेबसाइट पर यूजर द्वारा सर्च किया गया keyword हो तो) लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब Google यूजर हिस्ट्री के हिसाब से ranking नहीं देता Google Search Traffic Decrease Ki Wajah
अब जब यूजर Google पे कुछ सर्च करता है तो Google रैंडम रिजल्ट देता है (जो सबसे अच्छी वेबसाइट होती है मतलब जिसपे कंटेंट सबसे अच्छा होता है Google उसे recommend भी करता है) इससे ये हुआ है कि जो आपका रेगुलर विजिटर है अगर वो भी आपकी वेबसाइट पर किसी keyword का यूज़ करके Google सर्च के माध्यम से आता है तो जरुरी नहीं कि वो सबसे पहले आपकी वेबसाइट ही देखे. इससे भी थोड़ा ट्रैफिक का loss हुआ है ब्लॉगर्स को
Device
अब Google, device पर भी बहुत ज्यादा फोकस करता है जो कि पहले नहीं करता था. अब Google डेस्कटॉप की तुलना में मोबाइल smartphone users पे ज्यादा फोकस करता है क्यूंकि smartphone जयादा हैं और इसके users तेजी से बढ़ रहे हैं
तो अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो इसका आपको नुकसान होगा. तो आपको ध्यान रखना होगा कि आपकी वेबसाइट Mobile, Desktop, Laptop, Tablet सबपे प्रॉपर वर्क करे अन्यथा आपको ट्रैफिक का नुकसान होना ही है
Location
Google कहता है कि वो हर यूजर को सही जानकारी देना चाहता है इसलिए वो लोकेशन लेवल पे काम करता है. और इसीलिए वो country level, state level, district level और last location level पे काम करता है. मतलब अगर आप किसी अन्य भाषी राज्य जैसे तमिलनाडु में हैं और वहाँ कुछ सर्च करते हैं तो वो लोकल लैंग्वेज वाली वेबसाइट को priority देगा. गूगल के नए algorithm के मुताबिक हर यूजर को उसकी अपनी भाषा में nearby इनफार्मेशन मिलेगी
मतलब अब आप Google पर Hospital सर्च करेंगे तो Google आपकी location के हिसाब से आपके nearby हॉस्पिटल्स रिजल्ट में शो करेगा Google Search Traffic Decrease Ki Wajah
Blogger को इसका नुकसान ये होगा कि अगर आपकी वेबसाइट हिंदी में है और सेम वही इनफार्मेशन किसी तमिल वेबसाइट पर भी है तो जब कोई तमिल भाषी अपने रीजन से कुछ सर्च करेगा तो Google उस वेबसाइट को ज्यादा priority देगा
Keywords
पहले keywords का इस्टाल करके कोई भी टॉप पे रैंक कर जाता था लेकिन अब Google keywords से ज्यादा कंटेंट की क्वालिटी पर विश्वास करता है. तो अगर आपने बहुत से keywords भी इस्तेमाल कर रखे हैं तो जरुरी नहीं कि आपकी वेबसाइट टॉप रैंक हो. इसके लिए जरुरी है कि आप बढ़िया से बढ़िया कंटेंट लिखें जो यूजर के फायदे के लिए लिखा गया हो.
Google की नई पालिसी के अनुसार Search Engine के लिए नहीं Users के लिए कंटेंट लिखिए
यही सबसे बड़ी वजह रही है कि जो bloggers keywords के लिए कंटेंट लिखते थे उनका Google search traffic काफी कम हुआ है
यानि अब आपको मूल रूप से कंटेंट की क्वालिटी पे फोकस करना पड़ेगा. वो जमाने लद गए जब keywords का इस्तेमाल करके के टॉप पोजीशन ले आते थे bloggers. अब यही बेहतर है कि आप Users के फायदे के लिए लिखे.
आप अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया पर प्रमोट कीजिये जब वहाँ से ट्रैफिक आने लगेगा तो Google search traffic भी बढेगा Google Search Traffic Decrease Ki Wajah
मुझे उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक क्यों कम हुआ था और आप उसे कैसे रिकवर कर सकते हैं
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे लाइक कीजिये और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये ताकि दुसरे लोग भी इसका फायदा उठा सकें
Google Search Traffic Decrease Ki Wajah
Leave a Reply