Famous Leaders Slogans Hindi / भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता और उनके नारे / भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रसिद्ध नारे
1. “जय गण मन अधिनायक जय हे।”– रवींद्रनाथ टैगोर
2. “साम्राज्यवाद का नाश हो।” -भगत सिंह
3. “स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।” -बाल गंगाधर तिलक
4. “जय जवान जय किसान।” -लाल बहादुर शास्त्री
5. “समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है।”– सी०आर० दास
6. “मारो फिरंगी को।“– मंगल पांडे
7. “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान।” – अटल बिहारी वाजपेयी
8. “जय जगत।”- विनोबा भावे
9. “कर मत दो।”- सरदार बल्लभभाई पटेल
10. “संपूर्ण क्रांति।”– जयप्रकाश नारायण
Famous Leaders Slogans Hindi
11. “यह एक ऐसा चैक है, जिसका बैंक पहले ही नष्ट हो जाने वाला था।”- महात्मा गांधी (क्रिप्स प्रस्ताव के संदर्भ में)
12. “विजय विश्व तिरंगा प्यारा।”– श्यामलाल गुप्ता पार्षद
13. “भारत वर्ष को तलवार के बल से जीता गया था और तलवार बल पर ही उसे ब्रिटानी कब्जे में रखा जाएगा।”– लार्ड एल्गिन
14. “वंदे मातरम्।”- बंकिमचंद्र चटर्जी
15. “इंकलाब जिंदाबाद।”– भगत सिंह
16. “दिल्ली चलो।”– सुभाषचंद्र बोस
17. “करो या मरो।”– महात्मा गांधी
18. “जय हिंद।”- सुभाषचंद्र बोस
19. “पूर्ण स्वराज।”- जवाहरलाल नेहरू
20. “हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान।”- भारतेंदु हरिशचंद्र Famous Leaders Slogans Hindi
इसे भी पढ़ें: प्रमुख भारतीय समाज सुधारक और उनका जीवन परिचय
21. “वेदों की ओर लौटो।“- स्वामी दयानंद सरस्वती
22. “हमने घुटने टेक कर रोटी माँगी, किन्तु उत्तर में हमें पत्थर मिले।” –महात्मा गांधी (सविनय अवज्ञा आंदोलन के पूर्व)
23. “आराम हराम है।“– पं०जवाहरलाल नेहरू
24. “हे राम।“ – महात्मा गांधी
25. “भारत छोड़ो।”– महात्मा गांधी
26. “सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है।”- रामप्रसाद बिस्मिल
27. “सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा।”- मोहम्मद इक़बाल
28. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।”- सुभाषचंद्र बोस
29. “साइमन कमीशन वापस जाओ।”- लाला लाजपत राय
30. “हू लिव्स इफ इंडिया डाइज।”- जवाहरलाल नेहरू
31. “दासता के हलुवे से आजादी के सुखे चने कहीं अच्छे है ।”- सुभाष चन्द्र बोस
32. “मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के कफन में कील सिद्ध होगी ।”– लाला लाजपतराय
33. “देश की पूजा ही राम की पूजा है।”- मदन लाल धींगरा
Famous Leaders Slogans Hindi
accha hain par common suvichar hain